by Ganesh_Kandpal
Feb. 13, 2023, 7:16 p.m.
[
217 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल व्यापार मंडल मल्लीताल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 12 फरवरी को मल्लीताल बाजार में अग्निकांड में जले दो दुकानों का दैवीय आपदा राहत कोष से मुवावजा देने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 12 फरवरी को हुए इस अग्निकांड में मोबाइल व बेकरी की दुकान चलाने वाले दो छोटे व्यवसायियों को क्रमशः 10 व 6 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। उनकी समस्त सामग्री आग में स्वाहा हो गई है। उन्होंने का कि इस स्थान पर फायर हाइड्रेन्ट गलत पेयजल लाइनों में जुड़े होने के कारण समय पर आग में काबू पाने हेतु पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी इस कारण भी व्यवसायियों को आर्थिक क्षति उठाने के लिए विवश होना पड़ा है। साथ ही खड़ी बाजार स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसरों में आपात स्थिति में सुलभता से सम्बन्धित आपदा राहत संसाधन कुछ कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाये। इस कारण अग्निशमन विभाग को आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से इन समस्याओं के निराकरण के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करने की मांग की है यह ज्ञापन अध्यक्ष किसन नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा आदि द्वारा दिया गया
नैनीताल नैनीताल और भीमताल झील में सोमवार को दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। नैनीताल की नैनीझील से 25 वर्षीय गठिया निवासी विकास के रूप में हुई। बता दें कि…
खबर पढ़ेंआज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.