मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

by Ganesh_Kandpal

Feb. 8, 2023, 9:10 p.m. [ 205 | 0 | 1 ]
<<See All News



कर्णप्रयाग के पास पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने मलवे में दबे शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आज पुलिस चौकी गोचर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम कीआवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। ममृतक की शिनाख्त जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष, निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली के रुप में हुई।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Sport

पहाड़ी बायज और ऐरीज ने अपने-अपने मैच जीतकर किया अगले चक्र में…

आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित व केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरिय…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

प्राधिकरण ने अयारपाटा में की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

नैनीताल। बीते कुछ समय से प्राधिकरण की टीम अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में भी अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण का डंडा चलना शुरू हो गया है…

खबर पढ़ें