by Ganesh_Kandpal
April 12, 2023, 6:14 p.m.
[
484 |
0
|
0
]
<<See All News
बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र तथा जनपद नैनीताल के यातायात से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ कैंची धाम में आने वाले श्रद्दालुओं को सुगम यातायात हेतु स्वयं कैंची धाम मंदिर परिसर में पहुँचकर पार्किंग व्यवस्था, रुट व्यवस्था, शटल व्यवस्था यादि का जायजा लिया जिसमें आई0जी0 कुमायूँ द्वारा इस प्रकार यातायात प्रबन्धन हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये। यातायात प्रबन्धन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक राजकीय अवकाश व रविवार होने के कारण कैंची धाम में विगत अवकाश की तिथियों का आंकलन करते हुए प्रतिदिन लगभग 2000 से 3000 वाहनों का आगमन रहता है।धाम आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु मन्दिर परिसर में एक मात्र पार्किंग की व्यवस्था है। जिसमें लगभग 180 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। भवाली से अल्मोड़ा व रानीखेत को जाने हेतु एक ही सड़क मार्ग है। अत्यधिक पर्यटकों के वाहन आने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। उक्त अवधि में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्ययोजना बनायी जा रही है। कैंची धाम में स्थि पार्किंग खाली होने पर सामान्यतः दिनों की भाँति भवाली/ कैंचीधाम क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेगें। सर्वप्रथम पर्यटकों के वाहनों को कैंची धाम परिसर की पार्किगं में पार्क कराया जायेगा। जब कैंचीधाम परिसर की पार्किगं भर जायेगी तब कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी0 पहले भवाली की ओर (बैरियर) सड़क के किनारे बांयी पहले भवाली की ओर (बैरियर) सड़क के किनारे बांयी तरफ चैड़ी जगह में वाहनों को पार्क कराया जायेगा, जहाँ से पर्यटकों को मन्दिर जाने हेतु पैदल-पैदल भेजा जायेगा । वहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा। इस स्थिति में जब कैंचीधाम परिसर की पार्किगं व कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी0 पहले भवाली की ओर सड़क के किनारे बांयी तरफ की पार्किंग भर जाने पर नगर पालिका रामलीला मैदान भवाली के पास (बैरियर) भीमताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नगरपालिका के रामलीला ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा। जहॉ से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा। इसी प्रकार नैनीताल व ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनीटोरियम के पास ( बैरियर) अर्द्धनिर्मित राति घाट मार्ग पर पार्क कराया जायेगा । वहॉ से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों के लिए क्वारब से (बैरियर) डायवर्ट कर वाया रामगढ़, भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल होते हुये हल्द्वानी को भेजा जायेगा । हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले हल्के वाहनों को भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा (बैरियर) रामगढ़, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जायेगा । हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले हल्के वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें । बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों को कैंची धाम से भवाली तिराहा, मस्जिद तिराहा भवाली, ज्योलीकोट होते हुये हल्द्वानी को जायेगें ।
नैनीताल : आगामी 1 मई से पटुवाडांगर से हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियों को वन वे संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी , सीओ तथा लोनिवि…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी 12 अप्रैल सरस मार्केट क्षेत्र में मॉर्निग वॉक पर निकले आयुक्त श्री दीपक रावत ने जीएसटी चोरी कर भारी मात्रा में लाये जा रहे व्यापारियों के सामान को जब्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.