by Ganesh_Kandpal
July 3, 2023, 8:10 p.m.
[
349 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल- 3 जुलाई सूचना- जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर चाइना पीक नैना पीक की पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन के रोकथाम के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल को निर्देशित किया गया है कि भूस्खलन की घटना को रोकने के लिए चाइना पीक क्षेत्र में सुरक्षा दीवार, वायरक्रेट और कैच पीट की सफाई संबंधित कार्य कराए जाय।
केजिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल वन प्रभाग को निर्देशित किया है कि पिछले कुछ वर्षों से नैनीताल वन प्रभाग स्थित नैना पीक (चाइना पीक) की पहाड़ियों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही है और पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन की जांच रोकथाम के संबंध में जिला स्तर से संबंधित विभागों के भूवैज्ञानिक, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा विस्तृत एवं उच्च स्तरीय सर्वेक्षण एवं दीर्घकालिक उपचार हेतु शासन से अनुरोध किया गया है। और उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन इकाई केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। लेकिन बीते रोज 2 जुलाई को उक्त स्थान पर पुनः भूस्खलन की घटना होने से कुछ पत्थर बॉर्डर का बारापत्थर-किलबरी मार्ग पर आना संज्ञान में आया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है, लिहाजा भविष्य में इस प्रकार की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होना संभावित है। इसलिए नैना पीक (चाइना पीक) की पहाड़ियों में सक्रिय भूस्खलन के डाउनस्ट्रीम में रेकी कराते हुए भूस्खलन के उपरांत गिरने वाले पत्थरों/ बोल्डर की तात्कालिक रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य वायरक्रेट, कैच पीट की सफाई और सुरक्षा दीवार बनाए जाने की कार्रवाई अति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में भूस्खलन से पत्थर व बोल्डर बारापत्थर- किलबरी मार्ग में लुढ़क कर मोटर मार्ग तक न पहुंच सके, साथ ही इस प्रकरण को गंभीरता से शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने आज नैनीताल, देहरादून और चंपावत जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आ…
खबर पढ़ेंसिराज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही कैरम प्रतियोगिता में आज १० मैच खेले गए । मोहम्मद अदनान,सौरभ ,गोलू पाठक,पप्पू, आरिफ़ और आयुष ने अपने -अपने मै…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.