by Ganesh_Kandpal
Jan. 27, 2022, 8:41 a.m.
[
434 |
0
|
1
]
<<See All News
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत अब रामनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि विरोध की वजह से पार्टी ने इस विधानसभा सीट से हरीश रावत का टिकट काटा है। बुधवार की देर रात पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। अब हरीश रावत को रामनगर के बदले लालकुआं से टिकट दिया गया है।
इससे पहले जब कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए 11 अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी तब उस लिस्ट में बताया गया था कि हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे। लेकिन इस सीट पर रणजीत सिंह रावत पहले से अपनी दावेदारी खुलेआम कर रहे थे जिसकी वजह से पार्टी में टकराव की स्थिति थी।
कांग्रेस हरीश रावत को सेफ सीट माने जाने वाली रामनगर सीट से टिकट देना चाहती थी जबकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत सीट को छोड़ना नहीं चाहते थे और रामनगर से ही दावेदारी कर रहे थे। वहीं हरीश रावत रणजीत सिंह को सल्ट सीट में भेजना चाहते थे। लिहाजा कांग्रेस ने पहले जो लिस्ट जारी की उसमें हरीश रावत को इस सीट से टिकट तो थमा दिया लेकिन पार्टी कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे थे। अब आखिरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पार्टी ने इस सीट पर हरीश रावत का टिकट काट दिया है।
हरीश रावत को जहां लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं रामनगर सीट के दूसरे दावेदार कहे जाने वाले रणजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया है। रामनगर सीट से पार्टी ने महेंद्र सिंह पाल को भेजा है। उनका कालाढूंगी सीट से टिकट कट गया है। अब कालाढूंगी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा पार्टी प्रत्याशी होंगे। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले, कांग्रेस ने पहली सूची में 53 और दूसरी सूची में 11 उम्मीदवार घोषित किए थे। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति को कांग्रेस ने लैंसडाउन से टिकट दिया है।
हरक सिंह रावत और अनुकृति गत 22 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे। हरक सिंह रावत को 16 जनवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और फिर उन्हें भारतीय जनता पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था। लालकुऑ सीट पर पूर्व में घोषित संध्या डालाकोटी का टिकट काट दिया है कल ही कांग्रेस में शामिल हुए ओम गोपाल रावत को नरेंद्र नगर से प्रत्याशी बनाया गया है। डोईवाला का टिकट भी बदल दिया है। यहां मोहित उनियाल का टिकट बदल कर गौरव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। ज्वालापुर मे बरखा रानी की जगह अब रबी बहादुर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं। रुङकी से यशपाल राना,हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत, चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी उम्मीदवार होंगे।
नैनीताल। विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल विस से हाईकमान ने आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी डॉ. भुवन आर्य को घोषित किया था, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को …
खबर पढ़ेंभाजपा ने 9 प्रत्याशियों के नाम जारी किये। केदारनाथ से श्रीमती शैला रानी रावत झबरेड़ा से राजपाल सिंह पिरान कलियार से मुनीष सैनी कोटद्वार स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.