कैंची धाम आने वाले भक्त बाबा के आशीर्वाद से झोली भरकर ही जाते है , चमत्कार की अनेक कहानियाँ

by Ganesh_Kandpal

June 13, 2023, 10:42 a.m. [ 392 | 0 | 0 ]
<<See All News



नीम करौली बाबा या नीम करौरी बाबा या महाराजजी की गणना बीसवीं शताब्दी के सबसे महान संतों में होती है।इनका जन्म स्थान ग्राम अकबरपुर जिला फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश है जो कि हिरनगाँव से 500 मीटर दूरी पर है। नैनीताल से १८ और भवाली से ७ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीम करोली बाबा का निवास स्थान है, जिसे कैंची धाम कहा जाता है. कहते हैं इस जगह के प्रताप और बाबा नीम करोली के वरदान से यहां आने वाला भक्त अपनी झोलियां भरकर ही जाता है. हर साल 15 जून को कैंची धाम के बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन होता है. कहते हैं 1964 में इसी दिन कैंची धाम में बाबा नीम करोली ने हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी.
अनोखी कहानी हुआ था चमत्कार
अंग्रेजो के समय की बात है जब बाबा फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट ट्रेन में सफर कर रहे थे लेकिन उनके पास टिकट नहीं था। लेकिन जब टीसी आया तो उसने बाबा को अगले स्टेशन नीम करोली में उतार दिया। बाबा का क्या था बाबा अपना चिमटा धरती में गड़ाकर बैठ गए तो फिर रेल के ऑफिसर्स ने रेल को चलाने के लिए कहा और गार्ड ने हरी झंडी दिखा दी लेकिन खूब प्रयत्न के बार भी रेल थोड़ी सी भी आगे नहीं डिगी।
लेकिन जब भरसक प्रयास करने के बाद भी रेल नही बढ़ी तो एक लोकल मजिस्ट्रेट जो बाबा को जानता था उसने रेल ऑफिसर से कहा की बाबा से माफी मांगकर उन्हे अंदर बैठा लो जैसी ही बाबा बैठे ट्रेन चल पड़ी तब से इनका नाम नीम करोली बाबा पड़ा। बाबा की अनेकों चमत्कार हैं जिसको लोगो ने अपनी आँखों से देखा है


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल:उत्तराखंड की आयरन लेडी डॉ इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि…

नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में उत्तराखंड की आयरन लेडी पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश जी की दूसरी…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

१४ और १५ जून का ट्रेफ़िक प्लान देखकर निकलें पहाड़ , १५ जून को ह…

दिनांक 14.06.2023 व 15.06.2023 को हल्द्वानी से भवाली कैंचीधाम की ओर से आने व जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले …

खबर पढ़ें