by Ganesh_Kandpal
Dec. 15, 2022, 6:16 p.m.
[
226 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री रामसेवक सभा नैनीताल में आज बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष अशोक साह ने की तथा संचालन प्री ललित तिवारी ने किया ।बैठक में महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की पौष मास के प्रथम रविवार को 18 दिसंबर 22को अपरान्ह 3 बजे होली गायन कर बैठिकी होली प्रारंभ होगी । सोलह संस्कार तथा सामाजिक भागीदारी में बसंत पंचमी 26जनवरी 2023को सभा द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित होगा जिसमें प्रतिभाग करने वाले बटुक का 15जनवरी 2023 तक श्री रामसेवक सभा में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा इस कार्यक्रम में तय हुआ की कुसुम लता सनवाल शकुनाखर तथा डॉक्टर किरण तिवारी द्वारा जनेऊ चौकी बनाई जाएगी । बैठक में होली महोत्सव 2023 पर भी चर्चा हुई तथा फरुवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में होली महोत्सव हेतु बैठक भी होगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने भी संबोधित किया ।बैठक में बिमल चौधरी ,भुवन बिष्ट ,मोहित साह ,हरीश राणा ,हीरा सिंह ,मीनाक्षी कीर्ति ,रानी साह ,दीपिका बिनवाल,दीपा रौतेला ,बबली ,सुमन साह ,डॉक्टर किरण तिवारी ,,चंचला बिष्ट ,तारा बोरा ,मधु बिष्ट ,रेखा जोशी ,संगीता अग्रवाल ,लता बिष्ट ,कुसुमलता आदि उपस्थित रहे
नैनीताल नैनीझील में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया हैं। साथ ही महिला की शिना…
खबर पढ़ेंजिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में शीतलहर के दौरान निराश्रित एवं असहाय/गृहविहिन व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने हेतु राज्य आपदा मोचन निधि …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.