by Ganesh_Kandpal
Sept. 2, 2022, 8:32 p.m.
[
364 |
0
|
1
]
<<See All News
आज सरोवर नगरी नैनीताल माँ नंदा सुनंदा के उदघोष से भक्तिमय हो गयी
नंदा देवी महोत्सव के दूसरे दिन निकटवर्ती गाँव ज्योलिकोट से कदली वृक्ष को आज नैनीताल लाया गया ।आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति सूखाताल द्वारा श्री माँ नंदा देवी महोत्सव कदली वृक्ष का स्वागत पारम्परिक परिधानों में मातृशक्ति एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। हंसा पंत, प्रेमा साह, सावित्री सनवाल, लता मेहरा, हेमलता पाण्डेय, उमा साह, मधु तिवाड़ी, माया पंत, कविता बिष्ट, नंदनी पंत, प्रियंका ,तन्नू , प्राची बिष्ट आदि द्वारा कदली वृक्ष का स्वागत किया गया। तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। मंदिर में भक्तजनों ने अक्षत एवम फूल बरसाए गए । नगर भ्रमण के दौरान नन्दा सुन्नदा , हर हर महादेव ,के उदघोष व नृत्य करते हुए लोग मल्लीताल की और आये । जल संस्थान परिवार द्वारा भक्तजनों को पूरी आलू बाटे गए। आज के कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज , नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,सरस्वती सिशु मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर ,भारतीय सहीद सैनिक विद्यालय ,मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड ,जगदीश बैंड तथा दसौली पिथौरागढ़ का दल साथ में चल रहे थे
मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में आज पूरा शहर भक्ति मय हो गया। कदली वृक्ष मूर्ति निर्माण का कार्य शनिवार की सुबह से प्रारंभ किया जाएगा। आज कदली भ्रमण में सरस्वती खेतवाल नवीन पांडे गोधन बिष्ट रानी साह ,दीपिका बिनवाल , हेमा साह,कैलाश जोशी ,श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे ।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी। घटना के बाद भिकि…
खबर पढ़ेंनैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल की बुनियाद कहीं जाने वाले बलियानाला, बी डी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान दीपक रावत ने बताया की स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.