by Ganesh_Kandpal
April 4, 2023, 9:01 p.m.
[
213 |
0
|
0
]
<<See All News
पर्यटन नगरी भीमताल कि अटकी हुई पार्किंग निर्माण की कार्यवाही पर समाज सेवी पूरन बृजवासी ने की प्रशासन से निर्माण कार्य कि शुरुआत करने की माँग की है
भीमताल नगर की सुव्यवस्था हेतु भीमताल नगर की आम जनता, जन प्रतिनिधि एवं समाज सेवकों द्वारा पर्यटन नगर भीमताल में पार्किंग निर्माण की आवाज समय-समय पर उठाई जा रही थी जिस पर परिणाम स्वरूप पूर्व के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भीमताल में पार्किंग निर्माण की घोषणा कर चुके हैं , नगर के समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री की घोषणा को 4 वर्ष होने को है लेकिन भीमताल पर्यटन नगरी में पार्किंग निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायाा है । भीमताल थाने के पास 'झीझरी' में मत्स्य विभाग की भूमि पर जिला विकास प्राधिकरण ने पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, लेकिन लगता है ये प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है,विकास प्राधिकरण ने डेढ़ सौ से दो सौ गाड़ी खड़ी करने के लायक पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण विभाग अधिकारियों ने देहरादून जाकर पूरी योजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री समक्ष किया लेकिन मत्स्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर भूमि का स्थानांतरण न किए जाने से योजना अधर में लटक गयी थी । पिछले 4 वर्षो में समाज सेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने शासन-प्रशासन से पत्राचार कर बार-बार जमीन स्थानांतरण प्रकिया पूरी करने व प्राधिकरण विभाग से पार्किंग निर्माण कि मांग की जिस पर परिणाम स्वरूप जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई और पार्किंग निर्माण की आश जगी, बृजवासी ने बताया कि एक पत्र के जवाब में 25 नवंबर 2022 को झील विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने उन्हें बताया था कि आगामी विभागीय बैठक में प्राधिकरण की अवस्थापना कमेटी से धन स्वीकृति होनी है उसके बाद पार्किंग निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा , किन्तु आज 4 माह बीतने को है और आगे ग्रीष्मकालीन सीजन आने वाला है किन्तु पार्किंग निर्माण की कार्यवाही शुरू तक नहीं हुई उन्होंने कुमाऊँ आयुक्त, जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण विभाग से शीघ्र पार्किंग निर्माण करने कि मांग की है
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘मानसखण्ड’ को प्रदेश के …
खबर पढ़ेंलेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 23 अप्रैल को सी आर एस टी इंटर कॉलेज मैं विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हल्द्वानी के प्रख्यात चिकित्सक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.