उत्तरकाशी में बादल फटने से लोगो के घरों में मलवा घुसा, गाड़ियां दबी

by Ganesh_Kandpal

July 22, 2023, 9:59 a.m. [ 435 | 0 | 0 ]
<<See All News



उत्तरकाशी। शुक्रवार देर रात्रि को उत्तरकाशी के छाड़ा खड्ड में बादल फटने से नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नं 3 व 4 में कुछ भवनों, वाहनों, सडक आदि को क्षति पहुंची है।
देर रात हुई अतिवृष्टि के कारण बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण उस टूरिस्ट कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घूसा है। इसके साथ ही पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी बादल फटने के कारण भूस्खलन हुआ है। भारी बारिश से भूमि कटाव हुआ। कुछ घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल देर रात प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है गंगनानी में सडक पर मलवा आने से सड़क बन्द हो गई है. मलवा लगभग 30 मीटर की लम्बाई में फैला हुआ है। कैम्प निर्वाणा नामक एक रिजोर्ट को नुकसान हुआ है और यहां पर कुछ घर एवं वाहन मलवे की चपेट में आए हैं। अतिवृष्टि के कारण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगनानी में देर रात ही फायर सर्विस बड़कोट का दल पहुँच गया था। इस विद्यालय में सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
डुण्डा तहसील के अन्तर्गत धौन्तरी गांव के ऊपर भू धंसाव होने से मनीराम बहुगुणा, बुद्धि प्रकाश बहुगुणा कीर्ति प्रसाद बहुगुणा के भवन के अंदर मलवा घुस गया यहां पर किसी प्रकार की जन-धन की हानि नही हुई। प्रशासन की टीम मौके पर तड़के की घटनास्थल पर पहुंच गई थी उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाक़ात की और मलवा आने से अवरूद्ध हुए उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग को खोले जाने के लिए लो.नि.वि. द्वारा किए जा रहे काम का भी जायजा लिया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

शत्रु सम्पति मेट्रोपोल में ध्वस्तिकरण जारी , परिसर में अवैध रूप…

मेट्रोपोल में शत्रु सम्पति में आख़िर बुलडोज़र चल गया प्रशासन ने आज सुबह से ११ बुलडोज़र और २०० मज़दूरों की मदद से घ्वस्तिकरण की कार्यवाही जारी है सरोवरनगरी नै…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

शुक्रवार के रेट में ही आज भी बेचैनी होगी सब्ज़ी

मंडी समिति का साप्ताहिक अवकाश की वजह से २१ तारीक शुक्रवार के भाव को मानक मानते हुए शनिवार को भी थोक व फूटकर भाव की सूची प्रकाशित की गई है फुटकर सब्ज़ी …

खबर पढ़ें