नैनीताल -हल्दानी चलने वाले टैक्सी चालक टूरिस्ट सीजन में वसूल रहे हैं मनमाफिक किराया

by Ganesh_Kandpal

June 10, 2023, 5:26 p.m. [ 399 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल में टूरिस्ट सीजन के फायदा उठाकर टैक्सी चालकों द्वारा मनमाफिक रेट वसूलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
चालकों द्वारा नैनीताल से हल्द्वानी प्रति व्यक्ति 200 रुपये तय किराये के विपरीत 300 से 500 रुपए तक किराया लिया जा रहा है जिस पर न प्रशासन ही नकेल कस रहा है और ना ही टैक्सी एसोसिएशन द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है।
नैनीताल की स्थानीय युवती ने बताया कि वो शनिवार को शाम 4 बजे हल्द्वानी के लिए निकली बस स्टेशन पर पहुंचने पर भीड़ देखकर उसके पसीने छूट गए।टिकट लेने की महिलाओं की लाइन में भी पुरूष लगे हुए थे और धक्का मुक्की का माहौल बना हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें माइग्रेन है इसीलिए उन्होंने टिकट की लाइन में लगकर टैक्सी से हल्द्वानी जाना ठीक समझा इसके किये उन्होंने जिस किसी भी टैक्सी चालकों से बात की सभी ने मनमाना किराया बताया 300 रुपये से नीचे प्रति सवारी पर कोई भी टैक्सी चालक तैयार नही हुआ। उल्टा किराए को लेकर बहसबाजी करते हुए ये टैक्सी चालक बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने कहा कि मैं नैनीताल की स्थानीय निवासी हूँ और टैक्सी चालकों के इस व्यवहार से बेहद आहत हूं ।ये जिला प्रशासन की नाकामी है जो न तो ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सका न ही टैक्सी चालकों की मनमानी पर नकेल कसी जा रही है। ऐसे में पर्यटक भी नैनीताल की अच्छी छवि लेकर यहां से नही जाएंगे।
वही एक पर्यटक ने भी आरोप लगाया और कहा कि हमें काठगोदाम स्टेशन से रात 10 बजे ट्रेन पकड़नी थी और इसी मजबूरी की फायदा उठाकर टैक्सी संचालक 500 से 600 प्रति सवारी ले रहे थे, जबकि पूरी टैक्सी का किराया तीन हजार तक वसूला जा रहा था। इधर, हल्द्वानी में टैक्सी स्टैंड पर भी यात्रियों द्वारा शिकायत की जा रही हैं,कि नैनीताल ही नही बल्कि अल्मोड़ा जाने वाले टैक्सी चालक भी मनमानी करते हुए हाईं रेट पर टैक्सी में बैठा रहे हैं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन के नाम पर ३ लाख की ठगी

केदारनाथ दर्शन के नाम पर महाराष्ट्र के यात्री दल से करीब तीन लाख की रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। महराष्ट्र के नागपुर मोहपा तह कमलेश्वर गपूर निवासी हेम…

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

भाजपा के जनसंपर्क अभियान में प्रबुद्ध व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़…

भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मण्डल द्वारा आज महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत आज केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री …

खबर पढ़ें