by Ganesh_Kandpal
Aug. 26, 2022, 9:28 a.m.
[
270 |
0
|
0
]
<<See All News
मुरादाबाद। मुरादाबाद शहर के असालतपुरा में लंगड़े की पुलिया के पास स्क्रैप कारोबारी के पांच मंजिला मकान में बृहस्पतिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटों में घिर कर कारोबारी की पत्नी, बहू, पोते, पोती और धेवती की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों स्थानीय लोगों की मदद से आग में घिरे आठ लोगों को बमुश्किल बचाया।
कारोबारी मोहम्मद इरशाद के मकान में भूतल पर स्क्रैप का गोदाम है। मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। शुक्रवार को उनकी दो वतियों की शादी है, जिनका घर पास में ही है। शादी के लिए आए तमाम मेहमान मोहम्मद इरशाद के घर में रुके हुए थे। बृहस्पतिवार की रात गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते लपटें मकान की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गईं। इससे घर में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन भीषण लपटों के कारण कोई घर में दाखिल नहीं हो सका। लगभग बीस मिनट के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नजदीकी मकानों से सीढ़ी लगाकर आग में घिरे लोगों को बाहर निकाला। आग से बुरी तरह झुलसी कारोबारी की पत्नी मां कमर जहां (75), बेटे अयाज कुरैशी की पत्नी शमा परवीन (36), अयाज कुरैशी की बेटी नाफिया (07), बेटे इबाद (05), और धेवती उमैमा (12) पुत्री नावेद निवासी आजाद नगर हल्द्वानी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पांचों को मृत घोषित कर दिया गया। शमा परवीन रानीखेत में आंगनबाड़ी वर्कर थीं। वो अपनी बेटी और बेटे और पति के साथ वहीं रहती थीं।
सरोवर नगरी नैनीताल में 28 अगस्त को आयोजित होने वाली 11वीं राष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन की तैयारियां जोर शोर पर है। आज शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल…
खबर पढ़ेंनैनीताल। खराब ट्रैफिक के लिहाज से नगर का सार्वाधिक बदहाल चिड़ियाघर मार्ग की यातायात व्यवस्था में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। गुरुवार की डीएम धीरज सिंह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.