by Ganesh_Kandpal
July 6, 2023, 2:49 p.m.
[
137 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल, आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल आज आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी पंजाब प्रदेश के विधायक प्रविन्द्र कुमार गोयल तथा सह प्रभारी प्रभारी दिल्ली के विधायक रोहित महरोलिया से मिलकर उनको नैनीताल विधानसभा क्षेत्र तथा नैनीताल नगर में आम आदमी पार्टी को हाशिये में लाने वाले नेताओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया ,
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल आज पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का तथा नैनीताल नगर के पूर्व अध्यक्ष शाकिर अल के नेतृत्व में सातताल स्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के निवास स्थान पर मिला
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को नैनीताल विधानसभा क्षेत्र व नैनीताल नगर में आम आदमी पार्टी के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई,
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने कहा की राजनैतिक रूप से आम आदमी पार्टी में राजनैतिक लाभ लेने के लिए कुछ ऐसे तत्व पार्टी के भीतर प्रवेश कर गये हैं, जिनके चलते आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा करने वाले कार्यकर्ताओं को एक साजिश के चलते हाशिये पर डालने की साजिश रची गई, जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा, और आज नैनीताल नगर और विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहा,
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने 2013 से 2022 तक के किये गए राजैनतिक और सामाजिक कार्यो का भी पूर्ण विवरण मय कागजों और दस्तावेजों समेत रखा,
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी को अवगत कराया गया, कि मात्र राजनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिए रातो रात ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल करा दिया गया, जिसने उस दौरान तीन दिन में तीन दलो में शामिल होने का रिकॉर्ड बना दिया, और पार्टी नेतृत्व ने सबसे बड़ी गलती यही कर दी, जिससे नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की छवि पर गहरा आघात पहुँचा, और फिर दूसरी गलती ऐसे व्यक्ति को संगठन सचिव बनाकर कर दी, जिसने पूरे नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में ही पार्टी को खत्म कर दिया और मजबूर होकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने गंभीरता पूर्वक शिष्टमंडल की बातों को सुना, और पूर्ण विश्वास दिलाया की जिन कार्यकर्ताओं के बलबूते आज आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में स्थापित किया गया, उनके मान सम्मान को कोई आघात नहीं लगने दिया जायेगा, और शीघ्र ही इस प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जायेगी,
शिष्टमंडल में प्रदीप कुमार दुम्का, शाकिर अली, महेश आर्या, हरीश बिष्ट, विनोद कुमार, नवीन उप्रेती, सुनील कुमार, विध्या देवी आदि शामिल रहे
* शहरी विकास एवं आवास वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को नगर निगम सभागार में सम्बोधित करते हुये कहा कि बैंणी सेना लगन…
खबर पढ़ेंनैनीताल - जिलाधिकारी नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 06 जुलाई,2023 को प्रातः 10 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.