by Ganesh_Kandpal
Oct. 14, 2022, 4:02 p.m.
[
195 |
0
|
1
]
<<See All News
भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार राज्य में एक चरण में ही मतदान होगा। 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त हो रहा है। हिमाचल विधानसभा में 68 सीटें हैं जिनमें 20 रिजर्व सीटें हैं, अनुसूचित जाति के लिए 17 और 3 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 2017 में सत्ताधारी भाजपा ने 44 और कांग्रेस 21 सीटों पर विजय रही थी।
2017 के हिमाचल चुनाव में जहां मुखावला तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह बनाम पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल था लेकिन कांग्रेस हार गई तो वीरभद्र की भूमिका भी खत्म हो गई और आज वे हमारे बीच नहीं हैं। जबकि प्रेम कुमार धूमल को भाजपा नेतृत्व ने परंपरागत हमीरपुर सीट की बजाय सुजानपुर से टिकट दिया और वे सीएम फेस होकर भी इलेक्शन हार गए और जयराम ठाकुर सीएम बनाए गए
इस बार भी मुख्यमंत्री की रेस में मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबसे आगे हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी चेहरा बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस में आशा कुमारी,कॉल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू और रामलाल ठाकुर जैसे नाम रेस में हैं।
नैनीताल में कल ईओ से हुई अभद्रता मामले में पालिका कर्मियों ने तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। 24 घण्टे में गिरफ्तारी या र…
खबर पढ़ेंजनपद के करीब-करीब पूरे पर्वतीय क्षेत्र की बिजली शुक्रवार को गुल रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से इस संबंध में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों में एसएमएस भी भेजे ग…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.