खैरना के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से भी अधिक लागत से बने ब्रिज का लोकार्पण

by Ganesh_Kandpal

March 10, 2023, 7:45 p.m. [ 308 | 0 | 0 ]
<<See All News



खैरना/गरमपानी
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शुक्रवार को खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज लम्बाई 70 मीटर लागत 1003.77 लाख तथा विकास खण्ड बेतालघाट मे मझेडा-ब्यासी पम्पिंग पेयजल योजना लागत 499.55 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।
मंत्री श्री भटट ने कहा की इस महत्वपूर्ण ब्रिज के बनने से उत्तराखण्ड के लोगों के साथ ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खैरना के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बने सत्तर मीटर स्पान लंबाई के पुल जो कि नैनीताल जिले को रानीखेत होते हुए चारधाम में एक महत्त्वपूर्ण धाम बद्रीनाथ को जोड़ता है। उन्होंने कहा 1837 में बना पुल काफी जर्जर हो चुका था, इसलिए सामरिक दृष्टि से सरकार ने 2 साल पहले नए पुल बनाने हेतु कार्य शुरू हो गया था, मंत्री श्री भटट ने कहा कि ब्रिज बनने से आवाजाही सुगम होगी वहीं आए दिन लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की पुल निर्माण होने से पर्यटन व्यवसाय को भी गति मिलेगी। शुक्रवार को मंत्री श्री भटट द्वारा सिडकुल भीमताल में मैसर्स कुमाऊ ग्लेशियर एक्वा कम्पनी का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या, प्रमोद नैनवाल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह, राकेश कपिल, भगवत सिंह, कुंदन सिंह चिलवाल, लक्ष्मण खाती के साथ ही अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अधीक्षण अभिंयता एनएच अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता विजय कुमार,तहसीलदार मनीषा बिष्ट के साथ ही गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी में जाम से मिलेगी मुक्ति , बनेंगे अंडरपास

कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी में जाम से मुक्ति के लिए अंडरपास बनेगा इस अंडरपास से लोगों को फायदा होगा और यहां लगने वाले जाम से राह…

खबर पढ़ें
Card image cap Education

एम०एससी० अकार्बनिक रसायन एवं संस्कृत में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर…

एम०एससी० अकार्बनिक रसायन एवं एम०ए० संस्कृत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को मिलेगा स्वर्ण पदक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एम०एससी० अकार्बनिक रसा…

खबर पढ़ें