by Ganesh_Kandpal
Jan. 23, 2022, 4:16 p.m.
[
361 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल के समीपवर्ती गांव देवीधूरा में शनिवार देर रात हाथियों के झुंड ने खूब तांडव मचाया । हाथियों के झुंड ने गाँव में घुसकर खिड़की दरवाजे भी तोड़ डाले । कई लोगों ने घरों से भागकर मुश्किल से जान बचाई।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार देर रात बारह बजे से तीन बजे तक देवीधूरा गाँव में हाथियों के एक झुंड के आने से अफरा तफरी मच गई। एक बजे रात हाथियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई । रात गाँव में ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर व हल्ला कर हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की। लेकिन एक बजे से तीन बजे तक हाथियों का झुंड गाँव के बीच आतंक मचाता रहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक दूसरे को फोन कर जगाते हुए सुरक्षा की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार छह हाथी का झुंड गाँव में पहुंचा था। हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घरों के दरवाजे व खेतों में उगी फसल बर्बाद कर दी। ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है। रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि सुबह वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को गाँव से जंगल की ओर भगा दिया है।
इस दौरान घनश्याम, मोहन लाल, दयाल चन्द्र, भुवन चन्द्र, जितेंद्र कुमार, दिनेश, संजय, चंद्रमोहन, रवि, पूरन सिंह, जशवंत सिंह, शरद मेहरा, पंकज धामी, चंदू, अतुल, विक्रम मेहरा, हीरा सिंह, संजय, राहुल सुभाष, हिमेश, भुवन सिंह व नवीन आदि मौजूद थे। हाथियों ने नंदी देवी , जानकी देवी व देव सिंह के घर व खिड़की के दरवाजे तोड़े हैं । साथ ही एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया है ।
नैनीताल की ऊँची चोटियों में सुबह से लगातारबर्फ़बारी हो रही है । पर्यटक बर्फ़बारी का आनंद लेने इन स्थानों में पहुँच रहे हैं। बारापत्थर,हिमालय दर्शन,टाँकी बैन्…
खबर पढ़ेंविधानसभा चुनाव-2022 के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.