by Ganesh_Kandpal
July 2, 2023, 7:52 p.m.
[
410 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज गोवर्धन हॉल में हरेला महोत्सव की शुरुआत की गई ।क्लब की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में हरेली का बीज बोया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीपा जोशी एवं महिलाओं के द्वारा शगुन आखर गीत गाकर की गई । इसके बाद क्लब की महिलाओं द्वारा एक-एक कर बीज बोया गया इस दौरान महिला द्वारा हरियाली महोत्सव से संबंधित गीत गाए गए सभी महिलाओं द्वारा एक दूसरे को टीका लगाया गया इसके बाद क्लब की महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य किए गए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने कहा की हरेला हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति है इस को बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है क्लब अपनी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा से कार्य करते आया है इस प्रकार के आयोजन से क्लब आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहता है कार्यक्रम की संयोजक खट्टी बिष्ट ने कहा की 15 और 16 जुलाई को हरेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा मीडिया प्रभारी दीपा बिन्वाल ने बताया की हरेला महोत्सव में इस बार जिले की 15 तथा नगर की ६ टीम भाग ले रही है और बाहर से सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है आज के कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बेडू पाको बारो मासा आदि पहाड़ी गानों पर नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, हेमा भट्ट ,रानी साह, जीवंती भट्ट .,ज्योति डोंडियाल,दीपा रौतेला, सोनू साह,कविता त्रिपाठी, दीपिका बिनवाल खष्टी बिष्ट, , आभा शाह ,गीता साह, मंजू बिष्ट, रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे, सविता कुलौरा, दया कुंवर ,डॉक्टर पल्लवी, कंचन जोशी ,तारा चौधरी, रेखा जोशी, रेखा पंत,अमिता शाह, तुसी साहआदि महिलाएं उपस्थिति थी
चंपावत : जंगल घास लेने गई महिला पर रविवार की सुबह तेंदुए ने हमला कर दिया। सुखीढंग क्षेत्र के धूरा गजार गांव की रहने वाली चंद्रावती (39) और गांव की दो अ…
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम सेवक सभा के सभागार में आयोजित की गई ।जिसमें बताया गया कि पहली बार सभा द्वारा 18 जुलाई से 24 जुलाई तक…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.