नन्दा देवी महोत्सव:लोकगीत और क्वीज प्रतियोगिता में दिखा ग़ज़ब का उत्साह,१३ टीमों ने किया प्रतिभाग

by Ganesh_Kandpal

Sept. 3, 2022, 8:41 p.m. [ 331 | 0 | 1 ]
<<See All News



श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के अंतर्गत आज बच्चो की लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 13टीमों नए भाग लिया ।खुशी आर्य ने जय भागोती नंदा ,, नंदा देवी तो देणी है जाय, घुघुटी गुरान लगी ,रंगीलो कुमाऊं ,उत्तराखंड मेरी मात भूमि ,के ले बजे मुरली , मेरी सरूली ओ मेरी सरूली को प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह ।क्विज में 12स्कूल ने प्रतिभाग किया ।लोकगीतों में निकिता भारतीय शहीद सैनिक तथा रुबीना मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर ने सांत्वना तनु लता सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय तनीषा मेहरा नगरपालिका इंटर कॉलेज द्वितीय तथा मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी ने प्रथम पुरुस्कार जीता ।उन्हे निर्णायक ने सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में प्र भारतीय शहीद सैनिक के तुषार प्रथम ,दीपांशु तथा राधा चिल्ड्रन एकेडमी के पूजा ,खुशी द्वितीय रहे। क्विज़ प्रतियोगिता में नैनीताल, कुमाऊं व उत्तराखंड के सवाल पूछे गए ।हारमोनियम पर नवीन बेगाना तथा तबले पर संजय ने धुन दी संचालन प्रो ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति व नवीन पांडे ने किया ।निर्णायक मुकेश जोशी मिथिलेश पांडे कैलाश जोशी रहे सभी प्रतिभागियों को पेन भेंट में दी गई । आज मंदिर परिसर में लोक पारंपरिक कलाकारों ने मां नंदा सुनंदा के मूर्ति निर्माण किया गया इसमें चंद्रप्रकाश साह ,गोधन सिंह, हीरा सिंह, कुंदन नेगी, ललित साह, मोनिका साह, आरती सम्मल बाजेठा, नेहा आर्य, मेघा ,हरीश पंत ,भुवन नेगी, गोविंद सिंह ,सागर सोनकर भोला वर्मा दीप गुरुरानी ,हरीश राणा भुवन बिष्ट ने मां की सुंदर मूर्ति निर्माण में अपना योगदान दिया ।मां नंदा सुनंदा की मूर्ति कदली बांस रूई भृंगराज तथा प्राकृतिक रंगों से बनाई जाती है । सुबह 4बजे से श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे । यू ट्यूब , फेस बुक के अलावा ताल चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा जहा लोकगीत भजन उत्तराखंड नैनीताल के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी । शाम 6.30पर पंच आरती होगी आरती तल्लीताल दर्शन घर से भी होगी
मां नंदा सुनंदा देवी श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Mythology

नन्दाष्टमी के अवसर पर नन्दा देवी मन्दिर में उमड़ा जनसैलाब,दर्शन …

गणेश चन्द्र कान्डपाल नैनीताल नैनीताल। श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 120वां नंदा देवी महोत्सव के दौरान माँ नंदा सुनंदा के दर्शनार्थ ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओ…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

सिरफिरे युवक ने रेडीमेड कपड़े की दुकान को किया आग के हवाले

अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। उसकी चपेट में आई एक और दुकान भी खाक हो गई। इस आगजनी में द…

खबर पढ़ें