by Ganesh_Kandpal
Sept. 6, 2023, 8:50 a.m.
[
261 |
0
|
0
]
<<See All News
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार किए जाने के संबंध में मंगलवार को एडीएम पी आर चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार मे कार्यक्रम के संयोजक, स्टेट कर्डिनेटर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद मे 10 सितंबर 2023 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136 वां जन्म दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पूरे जनपद मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी मूर्ति पर
10:30 बजे माल्यार्पण, वंदेमातरम के अलावा 10:45 बजे भजन एवं भक्ति संगीत, 11:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कार्यक्रम 12:30 बजे पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया जाएगा।
एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के निर्देश देते हुए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियो को जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिए कहा जिन-जिन स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं उन स्थानों पर मूर्ति की सफाई के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत सफाई व्यवस्था एव 9 सितंबर को मूर्तियों के समीप कलरफुल लाइट की व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक मे सम्बन्धित अधिकारियो को दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग को कार्यक्रमों के दौरान स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम के अलावा पंत जी की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता कराने के भी निर्देश दिए, तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओ चाक-चौबंद किया जाएगा
मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जे०सी० बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनिया…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने जीएसटी के राज्य कर अधिकारी व बाबू को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। राज्य कर अधिकारी के आवास से नकदी भ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.