by Ganesh_Kandpal
Aug. 2, 2022, 12:16 p.m.
[
286 |
0
|
1
]
<<See All News
मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार सायं पाच बजे से देर रात्रि ग्रीन बैल्ट क्षेत्र शहर के सीमेंट कम्पाउन्ड,पाइन्स गार्डन, बिड़ला चुंगी, आयरपाटा क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्रीन बेल्ट पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए है कि जिन क्षेत्रों का आज मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान ग्रीन बैल्ट मे जितने प्रथम चरण के कमर्शियल अवैध निर्माण हुये है उन्हे चिन्हित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि उनमें चालान कब किए गए हैं यदि चालान किए गए है तो अभी तक सील क्यों नहीं किए गए। यदि सील किए गए हैं तो क्या सील के दौरान भी उनमें निर्माण कार्य होता रहा,यदि निर्माण कार्य होता रहा तो संबंधित के खिलाफ एफ आईआर क्यों नहीं हुई, या कब होगी, और अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई सुस्पष्ट आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि नैनीताल पर्यावरण के दृष्टिगत से बड़ा ही संवेदनशील क्षेत्र है और कई जगहो पर भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो रही है। इसका यह भी बहुत बड़ा कारण है की ग्रीन बेल्ट में जो अवैध निर्माण के धड़ल्ले से कार्य हो रहे है जिससे शहर में अत्यधिक दबाव बन रहा है इस लिए आज ग्रीन अयारपाटा क्षेत्र का जो निरीक्षण किया गया उन्हें चिन्हित करने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण को दिए गए। कहा की अयारपाटा ग्रीन बेल्ट मे निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है लिहाजा यहा पर जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वह बिना अनुमति के अवैध निर्माण ही किये जा रहे है। लिहाजा इस क्षेत्र में टूट-फूट मरम्मत की अनुमति दी जा सकती है उसका यदि किसी ने मिसयूज किया हो तो ऐसे निर्माणो को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए है की तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार देर रात्रि मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास पायल बार मल्लीताल का औचक निरीक्षण इस दौरान उन्होंने के लीकर स्टोर स्टाक रजिस्टर, बार में बने तीसरी मंजिल मैं अवैध रूप से बने टीन सेट निर्माण को देखते हुए बार संचालक एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें। एवं कृत कार्रवाई से अवगत कराना भी सुनिश्चित करें।
इस दौरान सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय , उप जिलाधिकारी राहुल शाह, अधिशासी अभियंता नगर पालिका अशोक वर्मा, जिला विकास प्राधिकरण परियोजना अभियन्ता एलएम साह,जेई मेहर सिह , हिमांशु त्यागी, नगर पालिका आदि उपस्थित थे।
आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने मुख्य अभियन्ता लोनिवि नैनीताल एवं सचिव झील विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये हैं कि नैनीताल में जल निकासी हेतु कुल 62 नाले बनाये …
खबर पढ़ेंउत्तरकाशी । एक स्वीट शॉप में काम करने वाले हेल्पर ने अपने ही साथी को भागीरथी नदी में गिराकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.