by Ganesh_Kandpal
Sept. 8, 2022, 9:42 p.m.
[
204 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल नगर के सभासदों ने पालिका पर झूलों के ठेकेदार के लिए ज़्यादा ही मेहरबानी दिखाने का आरोप लगाया है और कहा है कि एसडीएम के आदेशों की पालिका और ठेकेदार द्वारा अवहेलना की जा रही है। एसडीएम द्वारा साफ निर्देशित किया गया था कि मेले में झूलों और मौत के कुँए का संचालन 1 सितंबर से 7सितंबर तक ही किया जाएगा लेकिन पालिका और ठेकेदार की मिलीभगत से झूले और मौत का कुआं 8सितंबर को भी संचालित किया गया। सभासद मनोज जगाती ने पहले भी ठेकेदार पर वीआईपी पास न चलने और झूले के आसमान छूटे रेट से जनता को ठगने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ठेकेदार और झूला स्वामी नगर पालिका द्वारा बांटे गए वीआईपी पास को कुछ लोगो से लेने को मना कर रहे है और झूलों के रेट भी बढ़ाकर लिए जा रहे है।
वही पालिका के सभासदों ने ये भी आरोप लगाया है कि ठेकेदार से कई पास खरीदने के बावजूद भी झूला स्वामियों ने उनके पास नही चलाये और लंबी लाइन में लगने के बाद वीआईपी पास लेकर गए लोगो से कहा गया कि टिकट लाइये जिससे उनका समय भी खराब हुआ और फर्जीवाड़े का भी खुलासा हुआ है नैनीताल नगर पालिका के सभासदों ने मामले में जांच की मांग की है,साथ ही ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग भी की है।
टिहरी। टिहरी जिले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवा, तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल है। उन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल …
खबर पढ़ें. रोटरी क्लब , नैनीताल द्वारा 9 सितम्बर को १२ बजे बोट हाउस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है , इस सम्मान समारोह में ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधान…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.