रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हरेला महोत्सव का समापन ,कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

by Ganesh_Kandpal

July 16, 2023, 6:37 p.m. [ 396 | 0 | 0 ]
<<See All News



लेक वेलफ़ेयर क्लब और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय हरेला महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवाह जन कल्याण समिति अल्मोड़ा ने बग्वाल की आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ में विहान सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा द्वारा छपेली, झोड़ा, लोक नृत्य, नन्दा राजजात, हिलजात्रा की आकर्षक प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायक सूरज कुमार द्वारा हरी बसंता झोड़ा गाया, जिसे सभी ने सराहा, साथ ही गायिका प्रियंका चम्याल द्वारा हाई काकड़ी दिल मां, गीतों में लोगों ने खूब नृत्य किया। दल का संचालन देवेन्द्र भट्ट ने किया।
इससे पूर्व अमेरिकन किड्ज के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी, एवम बाल कलाकार अवर्निका जोशी द्वारा - ओ मधुली तू झन जाये बजारा में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा उत्तराखंड की उभरती कयाकिंग एवम कैनोइंग खिलाड़ी नैना अधिकारी एवम एपण कला हेतु हिमानी कबडवाल, उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों में दिये योगदान के लिये हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट को सम्मानित किया गया।

अपने सम्बोधन में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवभूमि का अभूतपूर्व योगदान है। इसको सभी स्वीकारते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लेक सिटी क्लब ने संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का जो बीड़ा उठाया है, उसको यह पूरा करेगा, तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में क्लब आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या, एवम अतिथियों के रूप में राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी व, गिरीश रंजन तिवारी, पार्वती प्रेमा जगाती के प्रधानाचार्य डा सूर्य प्रकाश, गोपाल रावत आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन, सह संयोजक खष्टी बिष्ट, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष दीपा पाण्डे ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, हेमा भट्ट, दीपा रौतेला, जीवन्ती भट्ट, रितू डालाकोटी, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, ज्योति ढौंडियाल, तन्नू सिंह, तुसी साह, डा पल्लवी, गीता साह, सीमा सेठ, कंचन जोशी, विनीता पाण्डे, रानी साह, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, आभा साह, मधुमिता, नीरू साह, रेखा पंत, अमिता साह शेरवानी, मंजू बिष्ट, आशा पाण्डे, रमा तिवारी, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, लीला राज, सविता कुलौरा, दया कुंवर, आभा साह गुड्डन, गंगा अकोली, रेखा त्रिवेदी, ज्योति भट्ट आदि उपस्थित थे। संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

नैनीताल के बलियानाला , शमशान घाट निर्माण, रोव-पे परियोजना,…

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल मे भारत सरकार हिन्दुस्ता…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

२४ नाली ज़मीन ख़रीद कर गांव वालों की ४० नाली ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर …

हल्द्वानी- 15 जुलाई मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण,विद्युत आ…

खबर पढ़ें