by Ganesh_Kandpal
Jan. 23, 2022, 6:51 a.m.
[
363 |
0
|
1
]
<<See All News
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ खटीमा विधानसभा सीट में कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को उम्मीदवार बनाया है। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रीतम सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए कांग्रेस ने उन्हें चकराता विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
बता दें कि भाजपा ने दो दिन पूर्व ही 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी और तभी से कांग्रेस उम्मदीवारों के नामों का इंतजार चल रहा था। कांग्रेस हाईकमान को मनाने और नाम कटने के डर से पिछले कई दिनों से कांग्रेस उम्मीदवार दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
विधानसभा सीट- प्रत्याशी का नाम
पुरोला-मालचंद
यमुनोत्री-दीपक बिजल्वाण
बदरीनाथ-राजेंद्र भंडारी
थराली-जीत राम
कर्णप्रयाग-मुकेश सिंह नेगी
केदारनाथ-मनोज रावत
रुद्रप्रयाग-प्रदीप थपलियाल
घनसाली-धन राम शाह
देवप्रयाग-मंत्री प्रसाद नैथानी
प्रतापनगर-विक्रम सिंह नेगी
धनोल्टी-जोत सिंह
विकासनगर-नवप्रभात
सहसपुर-अयेंद्र शर्मा
धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल
रायपुर-हीरा सिंह बिष्ट
राजपुर-राजकुमारहरिद्वार-सतपाल बह्मचारी
भेल रानीपुर-राजवीर सिंह चौहान
भगवानपुर-ममता राकेश
पिरान कलियर-फुरकान अहमद
मंगलौर-काजी निजामुदीन
यमकेश्वर-शैलेंद्र सिंह रावत
पौड़ी-नवल किशोर
गंगोत्री-विजयपाल सजवाण
कोटद्वार-सुरेंद्र सिंह नेगी
धारचूला-हरीश धामी
डीडीहाट-प्रदीप सिंह
पिथौरागढ़-मयूर मयख
गंगोलीहाट-खजान चंद्र
कपकोट-ललित मोहन सिंह
बागेश्वर-रणजीत दास
द्वाराहाट-मदन सिंह बिष्ट
रानीखेत-करण मेहरा
सोमेश्वर-राजेंद्र
अल्मोड़ा-मनोज तिवारी
जागेश्वर-गोविंद सिंह
लोहाघाट-कुशल सिंह
चंपावत-हेमेश खरकवाल
भीमताल-धन सिंह भंडारी
नैनीताल-संजीव आर्य
हल्द्वानी-सुमित हृदयेश
जसपुर-आदेश चौहान
काशीपुर-नरेंद्र चंद सिंह
बाजपुर-यशपाल आर्य
गदरपुर-प्रेमानंद महाजन
रुद्रपुर-मीना शर्मा
किच्छा-तिलक राज बेहड़
सितारगंज-नवतेज पाल सिंह
नानकमत्ता-गोपाल सिंह राणा
नैनीताल के समीपवर्ती गांव देवीधूरा में शनिवार देर रात हाथियों के झुंड ने खूब तांडव मचाया । हाथियों के झुंड ने गाँव में घुसकर खिड़की दरवाजे भी तोड़ डाले…
खबर पढ़ेंनैनीताल में बीते दिनों के मुकाबले अब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है जो कि राहत देने वाली है। लेकिन अब भी शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.