by Ganesh_Kandpal
May 20, 2022, 10 p.m.
[
288 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में पर्यटन विभाग की 13-डिस्ट्रिक्ट 13-डेस्टिनेशन योजनांतर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने 99.47 लाख से निर्माणाधीन सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने भवन को हैंडीक्राफ्ट कैफ़े के रूप में जीर्णोद्धार वाहन पार्किंग की सुविधा बढाने,पुराने शौचालय को स्थानांतरित करने,भवन की छत का पहाड़ी लुक देने संबंधी निर्देश कार्यदायी संस्था केएमवीएन को दिए। जिलाधिकारी ने 13 डी योजना मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन के अंतर्गत निर्माणाधीन क्यू पॉइन्ट, कैफ़े, टीआरसी मुक्तेश्वर का भी निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था को समयबद्धता पारर्दर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कुमाऊॅनी शैली में निर्माण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थ केएमवीएन को दिए गये।
श्री गर्ब्याल ने ज़िला योजना के अंतर्गत भटेलिया में निर्माणाधीन मिक्स्ड यूज़ टॉयलेट व कैफे का भी निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था को बाहरी दीवार पर कुमायूंनी ग्रामीण जीवन को प्रदर्शित करने, पहाड़ी परिधान में पुरुष व महिला का चित्रांकन करने एवं दीवार की ऊंचाई बढ़ाने, जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क,पानी व पार्किंग की समस्या से अवगत कराया गया।
रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा भीमताल रोड स्थित फरसौली पर जायका होटल के समीप चैरिटेबल डिस्पेन्सरी का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ आज श…
खबर पढ़ेंशहर में दिल दहला देने की घटना सामने आयी है जहां एक युवक ने ब्लेड र में दिल दहला देने की घटना सामने आयी है जहां एक युवक ने ब्लेड द्वारा अपने हाथों से अपन…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.