by Ganesh_Kandpal
March 27, 2023, 8:47 a.m.
[
203 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल: नारायण नगर वासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गैस गोदाम के पास बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का मनमाने ढंग से टेंडर कराने का विरोध जताया है ।पत्र में कहा गया है कि नारायण नगर मल्लीताल नैनीताल के गैस गोदाम ग्रीन पार्किंग वाटनिकल गार्डन एवं चारखेत एवं नारायण के क्षेत्रवासियों के बीचो बीच कूड़ा निस्तारण प्लांट जबरन बनाये जाने को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा 20 दिन तक लगातार सड़क पर टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया जो कि इस विषय पर अनुसूचित जाति क्षेत्र की जनता ने आयोग को पत्र दिया जो कि आयोग की बैठक में नगर पालिका एवं प्रशासन को आदेश दिया गया कि जब तक क्षेत्रवासियों की सहमति नहीं होगी तब तक इस जगह पर प्लांट के नाम से कोई भी कार्य नही होगा मगर प्रशासन द्वारा 02-02-2023 को जनता के साथ बैठक की गई जो कि असफल रही व दूसरी जगह चिन्हित करने के लिये कहा गया मगर महोदय जी मनमानी ढंग से इस प्लांट के नाम से सड़क के टेंडर प्रक्रिया की गई है व 31-03-2023 को निविदा खोलने को कहा गया है जिस पर हम सभी क्षेत्रवासियों एवं सभासद की आपत्ति है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि प्लांट को लेकर जबरन टेडर होता है एवं भविष्य में प्लांट बनाया जाता है तो समस्त क्षेत्रवासी 2023 में होने वाले नगरपालिका के चुनाव एवं २०२४ में होने वाले लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे ।
नैनीताल शहर मे शेरवानी क्षेत्र हंसनिवास चीनाचुंगी सत्य नरायण मन्दिर व सैनिक स्कूल क्षेत्र गोपालासदन बलरामपुर क्षेत्र आदि क्षेत्रो से आज बिजली विभाग द्बारा स्ट्रीट…
खबर पढ़ेंनैनीताल में सुबह मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी। लेकिन ११ बजे क़रीब मौसम फिर बिगड़ गया। ओलों के साथ जमकर पानी बरसा जिससे नैनीताल घूमने सैलानियों की खू…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.