by Ganesh_Kandpal
Nov. 17, 2023, 12:25 p.m.
[
524 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान- रीठासाहिब मोटर मार्ग पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया था। एक टैक्सी वाहन लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा 2 गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया। जिसमें से टैक्सी चालक ने धारी के पास दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति का ओखलकांडा में इलाज चल रहा है। हादसे में मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया जायेगा, इसके लिए नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने एक टीम घटनास्थल पर भेजी है। बताया जा रहा है कि बाइक और टैक्सी वाहन की आमने- सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक और वाहन दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। मृतकों में 38 वर्षीय धनी देवी पत्नी रमेश चंद्र, 35 वर्षीय तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र, 26 वर्षीय रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, 5 वर्षीय तरूण पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद, 51 वर्षीय देवीदत्त पुत्र ईश्वरदत्त, 26 वर्षीय नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरु शामिल हैं। सभी एक ही परिवार / बिरादरी के बताए गए हैं, जो कि ग्राम डालकन्या के रहने वाले हैं।
वाहन चालक 36 वर्षीय राजेंद्र पनेरू पुत्र लालमणी निवासी डालकन्या की भी हल्द्वानी ले जाते समय धारी के पास मौत हो गई। इसके अलावा दो सगे भाई जो बाइक पर सवार थे उनकी भी ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जिसमें 25 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा, 20 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम अघोड़ा शामिल हैं। वहीं, घायलों में 46 वर्षीय हेम चंद्र पनेरु निवासी ग्राम डालकन्या तथा 11 वर्षीय योगेश चंद्र पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी ग्राम डालकन्या शामिल हैं।
हल्द्वानी- 17 नवंबर 2023 - विगत दिनों नवाबी रोड स्थित आनंदपुरी फेज 01 वार्ड नम्बर 11 में कुमाऊं टेंट हाउस में लगी भीषण आग में हादसे का शिकार हुए तीनों म…
खबर पढ़ेंनैनीताल- कालाढूंगी रोड घटघड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.