by Ganesh_Kandpal
Sept. 9, 2022, 6:12 p.m.
[
289 |
0
|
1
]
<<See All News
रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से आज शुक्रवार को बोट हाउस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल सेंट्स कॉलेज और सेंट मैरी स्कूल के अलावा भारतीय शहीद सेनिक़ विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 10 शिक्षकों को भी "नेशन बिल्डर अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को बोट हाउस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में नगर के ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरण जेरिमाया, सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को विशेष उपलब्धियों और कोविड के दौरान कर्मठ रूप से कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर भारतीय शहीद सेनिक़ स्कूल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने कहा कि आज के सम्मान के बाद हमारी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है
इस मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को रोटरी इंटरनेशनल की शाखा इंटरैक्ट क्लब का चार्टर भी प्रदान किया गया और इंटरैक्ट सदस्यों को शपथ दिलायी गई, साथ ही नयी इंटरैक्ट कार्यकारिणी की स्थापना कर सदस्यों को बैच पहनाया गया। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पांच, मेहरा गांव के 12 बच्चों को इंट्रैक्ट सदस्य बनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल क्लब ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष बबीता जैन और सुभाष जैन ने की। शपथ समारोह का संचालन पीडीजी सुभाष जैन और संयोजक सुमित खन्ना ने किया।
सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के गौरव भाकुनी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल की ममता बिष्ट्र जीजीआईसी नैनीताल की रेखा साह, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की पूनम दुहान, जीआईसी मेहरागांव की ज्योत्सना चंदोला, जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली के भगत सिंह नेगी, शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल के डॉ. रमेश चंद्र जोशी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के आलोक कुमार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंची की गायत्री पाठक, एफएफएनएस मेहरा राजकीय पंत इंटर कॉलेज के योगेश चंद्रा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव नरेंद्र लांबा, होटल एसेासिएशन के महासचिव वेद साह,मनोज बिष्ट , अतुल साह, ज्योति खन्ना ,सुमित खन्ना,कुन्दन बिष्ट,जेके शर्मा, अनु लांबा, मनोज लांबा,ऊषा भसीन, अशोक कुमार शर्मा, रेखा नरूला, अरुण कुमार शर्मा, मीरा सयाल, पीपीएस आहूजा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
नैनीताल । नगर में बीती रात मल्लीताल जुबली हॉल कम्पाउंड की एक दुकान का ताला काटकर चोरो ने दुकान में रखी नकदी व कीमती सामान हाथ साफ कर लिया । दुकान मालिक…
खबर पढ़ेंप्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा चेतना तिवारी का दक्षिण कोरिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक सं…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.