by Ganesh_Kandpal
Aug. 24, 2023, 8:12 p.m.
[
275 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी: विजिलेंस की टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हु हाथ गिरफ्तार किया है उनके घर की तलाशी में 20 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आज पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, (आईपीएस) के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल मनराल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी, रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 05 आफिसर्स कालोनी, विकास भवन के पीछे रुद्रपुर, जनपद / ऊधमसिंहनगर को स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई / कार्यो के भुगतान के एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है । शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिया । शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । ट्रैप टीम द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा, कानि0 नवीन कुमार एवं कानि0 गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के घर की तलाशी में 20 लाख रूपये से ज्यादा बरामद हुये है। उत्तराखण्ड विजीलेन्स की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई है।
हल्द्वानी हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक का लोड कम करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हल्द्वानी शहर के किनारे किनारे रिंग रोड बनाए जाने की कार्रवाई अब गति पकड़ चु…
खबर पढ़ेंनैनीताल निवासी डॉक्टर हरीश सिंह गिनवाल को सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट एफ आर आई देहरादून ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आई सी एफ आर ई जबलपुर का निदेशक ब…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.