पत्नी ने मारा पति को, जीजा और साले ने दिया साथ , चन्दन मर्डर केस का खुलासा

by Ganesh_Kandpal

Aug. 10, 2022, 9:28 p.m. [ 314 | 0 | 1 ]
<<See All News



मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गौनियारों में हुए चंदन हत्याकांड का खुलासा हो गया है। दांपत्य जीवन को लेकर हुई अनबन के चलते पत्नी ने करा दी पति की हत्या थी। पुलिस ने हत्या की मास्टरमाइंड मृतक कि पत्नी सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 29 मई को चन्दन सिंह गोनिया, पुत्र शिवराज सिंह गोनिया, निवासी- ग्राम गौनियारो पट्टी पदमपुर तहसील धारी जिला नैनीताल की पत्नी यशवन्ती अपने मायके अमजड गई थी। 31 मई को यशवन्ती द्वारा चन्दन को फोन कर अमजड बुलाया तथा उसके बुलाने पर एक जून को मृतक के साले दिनेश द्वारा चन्दन को फोन कर डुंगरी बैण्ड मे रुक जाने व उसे खुद गाड़ी लेकर लेने हेतु आने की सूचना दी। जिस पर चन्दन एक जून को अपने घर गौनियारों से अपने ससुराल अमजड़ को आया जो सायंकालीन पतलोट से पैदल-पैदल अमजड़ को आया तथा रास्ते में ही ग्राम डुंगरी से लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिला तो घटना के कुछ दिनों पश्चात गुमशुदा चन्दन का शव छह जून को डुंगरी धार के नीचे जंगल से बरामद हुआ। इस पर मृतक चन्दन के भाई सुरेश गोनिया द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर में धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।इस घटना के सम्बन्ध में प्रारम्भ से ही वादी पक्ष द्वारा मृतक के ससुराल पक्ष पर चन्दन की हत्या किये जाने का शक व्यक्त किया जा रहा था शक के आधार पर गठित नैनीताल पुलिस टीम द्वारा 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवन्ती, साला दिनेश रावत व मृतक की पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पॉलीग्राम टेस्ट कराया गया।

चूंकि घटनास्थल दूरस्थ राजस्व क्षेत्र होने व उचित संसाधन न होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया गया साथ ही जनपद एसओजी को भी प्रकरण के अनावरण हेतु लगाया गया। प्रकरण के संवेदनशील होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग में नियमित रूप से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व पुलिस अधीक्षक अपराध नैनीताल तथा क्षेत्राधिकारी भवाली द्वारा भी घटना के अनावरण हेतु कई दिन तक घटनास्थल के पास कैम्प किया गया एसआईटी टीम व एसओजी द्वारा गांव-गांव जाकर लगभग 250 से अधिक लोगों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त पक्ष के कथन बार-बार बदलते दिखे तथा शक उत्पन्न हुआ कि 29 मई को रामलीला देखने आई यशवन्ती ने 01 जून को ही चन्दन को क्यों बुला लिया। प्रकाश में आया कि यशवन्ती व चन्दन का विवाह लगभग 03 वर्ष पूर्व हुआ था दोनो में कुछ बातो को लेकर दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था और यशवन्ती अपने पति चन्दन से मुक्त होना चाहती थी। इसके लिये यशवन्ती ने दिनेश रावत को अपनी बहन होने का वास्ता दिया तथा कहा कि आज मैने चन्दन को बुला रखा है तुम उसे मार दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी।इस घटना के सम्बन्ध में प्रारम्भ से ही वादी पक्ष द्वारा मृतक के ससुराल पक्ष पर चन्दन की हत्या किये जाने का शक व्यक्त किया जा रहा था शक के आधार पर गठित नैनीताल पुलिस टीम द्वारा 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवन्ती, साला दिनेश रावत व मृतक की पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पॉलीग्राम टेस्ट कराया गया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

नैनीताल में कांग्रेस ने किया भारत जोडो रैली का आयोजन

नैनीताल सरोवर नगरी में राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्नान पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में भारत जोडो तिरंगा यात्रा श्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

वाहनों के लिए खुला भवाली नैनीताल मार्ग,सांय के समय सभी वाहनो…

वाहनों के लिए खुला भवाली- नैनीताल मार्ग,सांय के समय सभी वाहनों के लिए यातायात रहेगा प्रतिबंधित जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में ल…

खबर पढ़ें