नैनीताल: नन्दा देवी महोत्सव में लोग जमकर कर रहे हैं ख़रीददारी,झूले हैं आकर्षण का केंद्र

by Ganesh_Kandpal

Sept. 5, 2022, 9:41 a.m. [ 628 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल:ब्रहम मुहूर्त में माँ नन्दा-सुन्नदा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरोवर नगरी में नंदा देवी मेला शुरू हो गया है डीएसए मैदान में खाने पीने की दुकानें , जूस, कपड़े एवं घरेलू सामान की दुकाने सज चुकी है इसके अलावा झूले और मुख्य आकर्षण का केंद्र मौत का कुँआ भी शुरू हो गया है ।मेले में सबसे ज़्यादा बिकने वाली मिठाई पैठा भी खूब बिक रहा है ।किचन में प्रयुक्त होने वाले सामान के अलावा चादरें, तकिया, बच्चों के कपड़े,पहाड़ी दाल,मसालों के स्टाल लगाए गए हैं
नैनीताल में लोग नन्दा देवी महोत्सव में जमकर ख़रीदारी भी कर रहे हैं दो साल बाद हो रहे मेले में सुबह से ही लोगों में ज़बरदस्त उत्साह दिखायी दे रहा है ।बच्चों और जवानों में यहाँ पर लगे झूलों की सवारी करने के लिए भी क़तार लग रही है
मेले में आयुर्वेदिक जड़ी बूटी,मसाले,लेडीज़ सूट,जूते-चप्पल,क्राकरी,राजस्थानी चूर्ण,चुडियों के अलावा स्वयं सहायता समूहों के द्वारा भी स्टाल लगाए गए हैं ।रामपुर से आये शमशेर अहमद ने बताया कि उनके पास ३०रूपये से लेकर २००रूपये तक की चुडियां और कढ़े उपलब्ध है ।मेले में नैनीताल के स्थायी निवासी मुनीब ने बताया कि उनके पास हर माल १०० रूपये में उपलब्ध है और से मार्केट रेट से आधे दाम पर उपलब्ध है


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

कैंची धाम व नैनीताल के नयना देवी मंदिर को मानसखण्ड मंदिर माल…

नैनीताल। मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन योजना के अन्तर्गत कैचीधाम मन्दिर भवाली व नयना देवी मन्दिर नैनीताल को सुलभ व्यवस्थित व विस्तारीकरण करने को लेकर जिलाधिकारी ध…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

पूजा के लिए लाया बकरा ग़ायब, मॉल रोड में मिला

मां नन्दा देवी महोत्सव के अष्टमी के दिन ही एक मजेदार वाक्या प्रकाश में आया है। हुआ यह कि बलि के लिए माँ के सामने पूजा के लिए लाया गया एक बकरा गायब हो गया।…

खबर पढ़ें