नैनीताल में निकाला गया होली का भव्य जूलूस, सड़कें हुई रंगीन

by Ganesh_Kandpal

March 6, 2023, 7:16 p.m. [ 349 | 0 | 0 ]
<<See All News



27वां फागोत्सव के अंतर्गत आज श्री राम सेवक सभा द्वारा मल्लीताल में होली रंग जूलूस निकाला गया जिसमें रंग कर्मियों ने अबीर गुलाल के साथ हरा् गुलाबी , लाल, पीला प्राकृतिक हर्बल रंग उड़ाया ।,कैलाश जोशी ,भीम सिंह कार्की ,बृजमोहन जोशी ,बिमल चौधरी , हीरा ,गिरीश जोशी ,रक्षित साह ने शिव का मन माही बसे काशी ,फाल्गुन मे नंदलाल ,बुरांशी का फूला , गाकर समा बाधा ।श्री राम सेवक सभा के बाल कराकारो ने होली नृत्य प्रस्तुत कर होली का रंग बाटा ।गायन और रंगो के साथ होली रंग जलूस सभा भवन से प्रारंभ हो कर बड़ा बाजार ,आर्य समाज ,खड़ी बाजार ,बीच की बाजार से वापस राम सेवक ,सभा भवन पहुंचा जहा होलियारो ने हो मुबारक मंजर भरी होली के साथ सबके लिए आशीष की प्रार्थना की ।रंगो एवम होली गीत के साथ भव्य होली के रंगों से बाज़ार की सड़के भी रंगीन हो गयी ।मुकेश जोशी मंटू ,मिथिलेश पांडे चंदन जोशी ,गिरीश भट्ट , पारस ने भी होली गाई। बन निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कपिल जोशी ,डॉक्टर किरण साह , जहूर आलम ,सभासद प्रेमा अधिकारी ,दीपिका बिनवाल कमलेश ढौंडियाल ,विक्की वर्मा जलूस में शामिल रहे ।संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । बच्चो के स्वांग को स्वर्गीय भगवती चिंतामनी तिवारी की स्मृति में सम्मानित किया गया । शाम को सभा भवन में पुरुष होली में अल्मोड़ा से आई टीम ने रंग जमाया । भारतीय परंपरा अनुसार रात्रि 9बजे पूजन के बाद चीड़ दहन किया जाएगा । जूलूस का मुख्य आकर्षण होलियार ,मीडिया तथा आम जन माना पर उपसचिव राजेंद्र बिष्ट द्वारा पुस्प वर्षा की गई तथा गेंदे के फूल एवम रंग डाले गए । होली जलूस में गिरीश जोशी मनोज साह ,जगदीश बावड़ी , पदम श्री अनूप साह ,विनोद पांडे , ए एन सिंह ,अशोक साह , मुकेश जोशी मंटू बिमल चौधरी , राजेंद्र बिष्ट भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह , राजेंद्र बिष्ट ,घनश्याम साह कमलेश ,प्रदीप बिष्ट ,,ललित साह ,मनोहर लाल साह, ,विक्की वर्मा ,चंदन बिष्ट ,मोहित साह , शैल बिष्ट ,मोहित साह ,चंद्रप्रकाश हीरा ,गोविंद , ,एडवोकेट मनोज साह ,,कुंदन नेगी , अदिति खुराना ,अमित शाह , हिमांशु जोशी , जनक , सहित महिलाए,पर्यटक आदि उपस्थित रहे ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

एक पखवाड़े से लापता युवक का शव खाई में बरामद हुआ

भीमताल ब्लॉक के बानना के बांसा में खाई से बरामद हुआ है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस घटना की बारीकी से जानकारी जुटाने में जुट…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन , अतिक्रमण …

जी 20 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नयागांव से ढिकुली तक स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदेशी डेलीगेट्स…

खबर पढ़ें