by Ganesh_Kandpal
July 3, 2022, 5:28 p.m.
[
162 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात बिजली के पोल से टकराकर करंट लगने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत निवासी 29 वर्ष गुरदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह रामनगर एक रिसोर्ट में काम करता है। देर शाम वह अपनी ड्यूटी खत्मकर अपनी बाइक संख्या यूपी 26 एएल 7398 से नैनीताल अपने ससुराल की तरफ आ रहा था।इस बीच शनिवार की रात भारी बारिश होने के चलते युवक की बाइक अनियंत्रित होकर मनु महारानी तिराहे के समीप बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के पोल पर करंट होने से युवक गिरकर उठ नहीं पाया और जमीन पर बेसुध हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने युवक को उठाने की कोशिश की, लेकिन बाइक पर करंट दौड़ने के चलते युवक बुरी तरीके से झुलस गया। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस व बिजली विभाग के कर्मियों ने क्षेत्र की लाइट बंद करवाई जिसके बाद युवक को वहां से तत्काल निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात बिजली के पोल से टकराकर करंट लगने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे…
खबर पढ़ेंडीएसए नैनीताल को शासन द्वारा फ़ुटबॉल ,हाकी ओर क्रिकेट के लिए तीन कोचों की नियुक्ति की गई है ।हाकी सौरभ पटवाल,फुटबॉल भगवत मेर एवं क्रिकेट में विजय बहुगुण…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.