सीटी इलेवन और वंडर इलेवन ने अपने अपने मैच जीते

by Ganesh_Kandpal

Dec. 24, 2021, 6:31 p.m. [ 284 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 आज का पहला मैच सीटी इलेवन रेडमि और इन फेमस के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीता। सीटी इलेवन रेडमी और बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिस में सर्वाधिक बलवंत ने 26 नॉट आउट और 29 रन शुभम ने बनाए इनफेमस की ओर से सौरभ ने तीन नंदू ने दो दीपांशु और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया जवाब में इनफेमस की टीम 14 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें 23 रन बनाए राहुल ने और 10 रन बनाए दीपांशु ने रेडमी की ओर से तीन विकेट लिए विनय बलवंत और सुंदर ने दो-दो विकेट लिए जबकि राहुल ने एक विकेट लिया। दूसरा मैच वंडर्स इलेवन नैनीताल और क्रिकेटर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी की वंडर इलेवन नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए जिस में यूसुफ ने 45 लक्की ने 23 रनों का योगदान दिया क्रिकेटर्स इलेवन की ओर से आदिल और दीपांशु ने दो दो दिनेश भास्कर ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में क्रिकेटर इलेवन 16.3 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक शादाब ने 23 और दीपांशु ने 19 रनों का योगदान दिया वंडर्स इलेवन की ओर से आशीफ ने ५विकेट लिए ।आज के मैच के अंपायर विनय चौधरी मोहम्मद बिलाल विनीत पाठक सतीश उपाध्याय और स्कोर गोपाल खेड़ा और धीरज पांडे थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

नैनीताल ः आज फिर से आये दो लोग कोरोना संक्रमित

नैनीताल। नैनीताल में लगातार कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं, बीते दिन गुरुवार को जहा नगर में 8 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

इन्डियन आइडल विजेता नैनीताल में

टेलीविजन शो के इंडियन आइडल विजेता व उत्तराखण्ड के चंपावत जिला निवासी पवनदीप राजन व शो में उनके साथ रहीं अरुणिता कांचीलाल अपने परिवार के साथ बुधवार की द…

खबर पढ़ें