by Ganesh_Kandpal
June 7, 2023, 5:09 p.m.
[
377 |
0
|
0
]
<<See All News
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मैं जनसुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओ एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत पोल हटाने, पेंशन, राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकरण,अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, अंतोदय योजना के तहत, डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही लगभग 52 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई,
डीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओ एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतो को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र
समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान लालसिंह पुत्र उदय सिंह मार्फत बसन्त सती ग्राम खडकपुर ,पो.ओ. मोटाहल्दु लाल कुआं ने कोई सहार एव आर्थिकी स्थिति ठीक ना होने की समस्या रखी जिस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निर्देश दिए की तुरन्त समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता कर संबंधित को आज ही वृद्ध आश्रम मे भेजना सुनिश्चित करें।
डीकर सिंह मेवाड़ी ग्राम प्रधान ककोड, पोस्ट पटरानी ओखल कांडा ने ग्राम पंचायत ककोड गांव की सड़क को प्रांतीय खंड नैनीताल में समायोजित की मांग पर डीएम ने जांच करने के उपरांत मानकों के आधार पर समायोजित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ ही आमजनमानस उपस्थित थे
कुमाऊँ कमिश्नर श्री दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल मे शत्रु संपत्ति(मैट्रोपोल) मे अतिक्रमण एवं माल रोड की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौर…
खबर पढ़ेंनैनीताल घूमने आए फरीदाबाद निवासी 65 वर्षीय पर्यटक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.