by Ganesh_Kandpal
Feb. 11, 2023, 3:37 p.m.
[
209 |
0
|
1
]
<<See All News
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल की भर्ती हेतु 12 फरवरी को पुनः परीक्षा हेतु प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियो को किरायों में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी ।मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी ने महाप्रबंधक निगम मुख्यालय देहरादून के पत्र के क्रम में अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल की परीक्षा 12 फरवरी, 2023 में पुनः सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दिनांक 09 फरवरी से12 फरवरी तक वापस जाने हेतु 12 फरवरी तक आने हेतु तथा परीक्षा उपरान्त 12 फरवरी से 15 फरवरी तक वापस जाने हेतु अनुमन्य होगी उपरोक्त सुविधा हेतु मण्डलीय प्रबन्धक (संचालन/तकनीकी)उत्तराखण्ड परिवहन निगम,देहरादून / काठगोदाम / टनकपुर ।
समस्त डिपो सहायक महाप्रबन्धक को निर्देश दिए गए हैं।
निवास स्थान की कोई बाध्यता नहीं होगी तथा ई-टिकट मशीन पर निःशुल्क यात्रा Category में 'Government Exam' प्रदर्शित होगा जिसके उपरान्त परिचालक द्वारा अभ्यर्थियों का 6 अंको का Roll No. भरा जायेगा। यदि परिचालकों को अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी के बजाय Soft Copy (Mobile) भी दिखाया जाता है तो वह भी अनुमन्य होगा
हल्द्वानी। शादी समारोह की खुशियां अचनाक मातम में बदल गई, जब दुल्हन के साथ सात फेरे लेने के बाद अचानक दूल्हा गश खाकर पड़ा। आनन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया,…
खबर पढ़ेंदस महीनो में ही कुमाऊं मंडल के 280 मदिरा की दुकानें से लोग कई सौ करोड़ों की शराब पी गए हैं।वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है जिसके तहत आबकारी विभाग निरंतर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.