by Ganesh_Kandpal
June 13, 2023, 8:12 a.m.
[
374 |
0
|
0
]
<<See All News
भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के मंदिर में 15 जून को स्थापना दिवस को लेकर सोमवार से मालपुओं का प्रसाद बनना शुरू हो गया है। मथुरा से आए कारीगरों ने प्रसाद बनाने का काम शुरू कर दिया है। साल 15 जून को कैंची धाम के मेले में भक्तों को मालपुआ देने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है. आटा, घी, गुड़, सौंफ और कालीमिर्च से बनने वाले मालपुए को प्रसाद के रूप में बांटने की इच्छा स्वयं नीब करौरी महाराज जी की ही थी.
कैंची धाम मंदिर समिति के प्रबंधक के अनुसार पहली बार जब 15 जून को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया था, तब बाबा की आज्ञा के अनुसार मालपुआ ही भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया गया था और उसके बाद से आज तक मालपुआ ही प्रसाद के रूप में दिया जाता है.
वहीं मंदिर में बाबा के भक्तों की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ लगातार जारी है।14 को मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा और 15 जून की सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगावहीं जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से मेले को सफल बनाने के लिए पार्किंग, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली और शौचालय को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर पुलिस की ओर से कैंची और भवाली में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
दिनांक 14.06.2023 व 15.06.2023 को हल्द्वानी से भवाली कैंचीधाम की ओर से आने व जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले …
खबर पढ़ेंआज नैनीताल के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बैंक आफ बडौदा के पूर्व निदेशक रहे श्री किशन सिंह तडागी जी के 17 मई 2023 को 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.