by Ganesh_Kandpal
Nov. 18, 2022, 5:34 a.m.
[
257 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत नैनीताल में भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत की मौजूदगी में गुरूवार को नगर के मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर में हरियाणा,राजस्थान,बिहार, मणिपुर , मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक दलों द्वारा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया।
इस दौरान थियेटर दर्शकों से गुलजार नजर आया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तराखंड के अल्मोड़ा,नैनीताल,हल्द्वानी, देहरादून,पौड़ी,हरिद्वार आदि शहरों में 6 राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसमें विलुप्त हो रही लोक संस्कृतियों को जीवंत रखने तथा एक दूसरे राज्यों की लोक संस्कृति को समझने के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे बिहार से आए लोक कलाकारों ने किशोरियों द्वारा द्वारा बचपन में किया जाने वाला लोक नृत्य जिजिया प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
वहीं उत्तर प्रदेश मथुरा से आए लोक कलाकारों द्वारा मयूर पीकॉक नृत्य पर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान के दल द्वारा मांगलिक कार्यो के दौरान महिलाओं द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य चेरी का प्रदर्शन किया। वहीं हरियाण के लोक कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य किया गया,कलाकारों ने बताया कि घूमर नृत्य के जरिए ही हरियाणा में महिलाएं अपने पति से खरीदारी की मांग करती थी।
वही मध्य प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा गनगौर नृत्य के जरिए लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया,दल की मुखिया सोनम जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में चैत्र नवरात्रों के दौरान यह नृत्य किया जाता है।
इस दौरान रंगकर्मी मिथिलेश पांडे,महेंद्र कनौजिया, अनिल,राजेश आर्य,अनिल त्रिपाठी,हरीश राणा उपस्थित रहे
हरिद्वार | मकान बनाने की रकम मांगने पर रुड़की तहसील में तैनात एक पटवारी ने परिजन के साथ मिलकर एक राजमिस्त्री को पीट-पीट कर मार डाला। परिजन की शिकायत पर ज्…
खबर पढ़ेंजिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी ने कार्यालयों में चलाया छापेमारी अभियान। छापेमारी अभियान में 26 कर्मचारी नदारद मिले। जिलाधिकारी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.