बंशीधर भगत और सरिता आर्या सातवें राउंड के बाद आगे

by Ganesh_Kandpal

March 10, 2022, 12:30 p.m. [ 388 | 0 | 0 ]
<<See All News



कालाढूंगी विधानसभा में सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत को 27725 और महेश शर्मा को 23100 वोट मिले हैं यानी बंशीधर भगत 4525 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआत में बंशीधर भगत पीछे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत ने लीड पकड़नी शुरू कर दी है। अभी 8वें राउंड की गढ़ना के अनुसार बंशीधर बगत को 5600 महेश शर्मा को 2628। अब बंशीधर भगत ने 7497 की लीड बना ली हैनैनीताल विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की बढ़त सातवें राउंड बाद 4720 हो गई है । सातवें राउंड बाद सरिता आर्य को 13139 व संजीव आर्य को 8419 मत मिले हैं । हेम आर्य को 1516 मत मिले हैं । चौथे राउंड बाद 5304 हो गई है । उन्हें 13473 व संजीव आर्य को 8169 मत मिले हैं । तीसरे राउंड बाद करीब 4 हजार हो गई है । सरिता को 10624 व संजीव आर्य को 6512 मत मिले हैं । हेम आर्य को 459 मत मिले हैं ।पहले राउंड में 705 मतों की में बढ़त बनाई है । उन्हें 2552 तो संजीव आर्य को 1847 मत मिले है ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

देखें कोन जीता और कौन आगे

यशपाल आर्य ने जीत दर्ज कर ली है कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एक हज़ार वोट से आगे चल रही हैं। यशपाल आर्य ने जीत दर्ज कर ली है पौड़ी से बीजेपी धनोल्टी स…

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

नैनीताल सीट से सरिता आर्य आगे,हरीश रावत पीछे

नैनीताल में सरिता आर्य ने बढ़त बना रखी है,तीसरे चरण की गिनती के बाद ३४०० वोटों से आगे निकल गई है ।इसके अलावा लालकुंआ सीट से हरीश रावत ४००० वोटों से पीछ…

खबर पढ़ें