by Ganesh_Kandpal
July 24, 2023, 6:18 a.m.
[
417 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के छठे दिन शिव पूजन हुआ। प्रातः काल गणेश पूजन, नव ग्रह पूजा रुद्री पूजन ,कलश वरुण का पूजन, , हरि हरात्मक पूजन, भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजन, लक्ष्मी नारायण पूजन, , वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, व्यास पूजन, सम्पन्न किए गए। व्यास पूजन के साथ इसके बाद कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने ,पूजन का वृतांत सुनाया।
पूजा में श्री भगवती प्रसाद जोशी जी,आचार्य श्री रमेश , डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक जी, यजमान अनिल कपिल सपत्नीक द्वारा शिव पूजन किया गया । भगवान हरिहर का दिव्य पूजन अर्चन किया गया । व्यास पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने कहा की मनोविकार से दूर रहे ।विवेकानंद की तरह लक्ष्य प्राप्ति तक कार्य कार्य करते रहे । नशे से दूर रहे । शिव की जय हो के नारे के साथ हर हर महादेव के जय करे लगे।
कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी, विमल साह , प्रदीप बिष्ट, हिमांशु जोशी ,खुशाल रावत मोहित साह ,गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी , प्रो ललित तिवारी , बिमल साह , हरीश सिंह राणा, आनंद बिष्ट , कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा , सानू सह ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह, डॉ मनोज बिष्ट ,राजेंद्र बिष्ट , दीपक साह , ललित साह, देवेंद्र जोशी ,गिरीश कांडपाल, गोविंद बिष्ट ,देवेंद्र लाल साह ,भीम सिंह कार्की ,कमलेश ढौंडियाल, ललित साह सुमन साह , कुसुम सनवाल , जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी दया बिष्ट ,,हेमलता पांडेय, , दीप्ति बोरा ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल , जया पालीवाल ,बी एस मेहता ,संतोष पांडे
तारा बोरा, आदि मातृशक्ति सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बनाया। शिव पुराण को फेस बुक के माध्यम से लाइव प्रसारण में भी देखा जा सकता है । भजन के साथ कथा सार के पश्चात हलवा प्रसाद वितरण हुआ । आज प्रातः शिव पूजन के पश्चात हवन साथ 2बजे से भंडारा होगा ।श्री राम सेवक सभा ने आज समापन पर सबको आमंत्रित किया है।
सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला किया है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर लगातार सब्जियों के बढ़ रहे रेट पर नि…
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के पांचवे दिन शिव पूजन हुआ। प्रातः काल गणेश पूजन, मातृका पूजन, प्रधान दिए का पूजन, ब्राह्मण द्वारा पुण्या वाचन, कलश वर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.