by Ganesh_Kandpal
June 16, 2023, 6:40 p.m.
[
330 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल नगर में आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण को लेकर आज दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नैनीताल नगर की कुल 58 सड़कों के अंतर्गत लगभग 60 KM लंबाई के सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण, एवम जिन स्थानों पर चौड़ीकरण की आवश्यकता है के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सात चौराहों चीना बाबा, मन्नु महारानी, मस्जिद, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, ठंडी सड़क, भारतीय स्टैट बैंक मल्लीताल, मोहन-को चौराहों का सुधारीकरण एवम सौन्दर्यकरण की आवश्यकता का आकलन करने हेतु सचिव प्राधिकरण के नेतृत्व में टीम बनाने के निर्देश दिये गए।
जू रोड एवम बिडला रोड के सुधारीकरण की डीपीआर को प्राधिकरण की अग्रिम बैठक में रखे जाने तथा अन्य मार्गों के डीपीआर शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवरचरण द्विवेदी, लोनिवि तराई अधिशासी अभियन्ता रत्नेश कुमार सक्सेना, सहायक अभियन्ता प्रकाश उप्रैती, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
हल्द्वानी - जनमिलन कार्यक्रम में लोगों द्वारा आयुक्त श्री दीपक रावत को अवगत कराया कि ईको टाऊन एरिया में (पाल कोलोनाइजर) द्वारा मानकों के विरूद्व भ…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी अमृत उपयोजना में प्रस्तावित अमृत शहर हल्द्वानी-काठगोदाम के सुनियोजित विकास हेतु 151 वर्ग किलोमीटर में प्रस्तावित योजना की समीक्षा बैठक स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.