by Ganesh_Kandpal
Jan. 26, 2023, 6:24 a.m.
[
219 |
0
|
0
]
<<See All News
वसंत पञ्चमी जिसे श्रीपंचमी भी कहते है ऋतु परिवर्तन का त्यौहार है। इस दिन विद्या ,बुद्धि ,वाणी की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पर्व पूर्वी , पश्चिमी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल सही कई देशों में बड़े उल्लास से मनाया जाता है। इस पर्व में पीले वस्त्र धारण करते है ।वर्ष को जिन छह मौसमों में बाँटा जाता था उनमें वसंत को सबसे खुशनुमा मौसम माना जाता है । जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर (बौर) आ जाता और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। भर-भर भंवरे भंवराने लगते। वसंत ऋतु का स्वागत माघ महीने के पाँचवे दिन किया जाता है जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा भी की जाती है ।मां सरस्वती का प्रिय रंग पीला है जो ज्ञान ,खुशी ,उम्मीद , आत्मविश्वास ,ऊर्जा का प्रतीक है इसलिए, उनकी मूर्तियों को उनके सम्मान में पारंपरिक पीले वस्त्र, सामान और फूल पहनाए जाते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन ज्ञान, विद्या, वाणी, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था ।इस वर्ष बसंत पंचमी 26जनवरी 2023 दिन वृहस्पतिवार को निश्चित है ऋतु वसंत के आगमन पर सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ बौरों से लद जाते हैं और खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं I अतः राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है और इसे ऋतुराज कहा गया है।
भारतीय पंचांग में छ: ऋतुएं मानी गई हैं जिसमें वसंत को 'ऋतुओं का राजा' कहा जाता है। यह त्योहार फूलों के खिलने और नई फसल के आने का त्योहार है।
माना जाता है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाए अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है। उन्हें शारदा, वीणावादिनी, बागीश्वरी, भगवती और वाग्देवी आदि नामों से भी जाना जाता है।
इस दिन नई कॉपी, पुस्तकें, पेन तथा अन्य पूजन सामग्री माता के सामने रखकर माता सरस्वती का विधिवत पूजन किया जाता है। तत्पश्चात मौली, मौसमी फल, पुष्प, धूप, दीप, मिठाई, वस्त्र आदि वस्तुएं मां के चरणों में अर्पित करके इस पर्व को मनाया जाता हैं।
सृष्टि की रचना करते समय ब्रह्मा जी ने मनुष्य और जीव-जंतु योनि की रचना की। इसी बीच उन्हें महसूस किया सभी जगह सन्नाटा छाया है। इस पर ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़का जिससे चार हाथों वाली एक स्त्री, उत्पन्न हुई जिसके एक हाथ में वीणा थी
ब्रह्मा जी ने वीणावादन का अनुरोध किया जिस पर देवी ने वीणा का मधुर नाद किया। जिस पर संसार के समस्त जीव-जंतुओं में वाणी व जल धारा कोलाहल करने लगी तथा हवा सरसराहट करने लगी। तब ब्रह्मा जी ने उस देवी को 'वाणी की देवी सरस्वती' का नाम दिया। बसंत पंचमी संदेश देता है कि हम प्रकृति से छेड़छाड़ न करें ।बसंत में रेसिपीपहले स्नोड्रॉप्स और डैफोडिल्स से लेकर प्रिमरोज़ और हेलेबोर्स , काको ,चमेली के सफेद फूल खिलते है जो माता सरस्वती को प्रिय है । बसंत पचमी के दिन ही बद्रीनाथ के कपाट खोलने के दिन का निर्णय होता है
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। राजदरबार नरेंद्र …
खबर पढ़ेंनैनीताल के चेयरमैन सचिन नेगी के पिता प्रेम सिंह नेगी का निधन दिन बुद्धवार 25 जनवरी को लगभग एक घण्टा पूर्व हो गया। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों बीमा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.