नैनीताल-भवाली में कैलाखान और अल्मोडा मार्ग में क्वारब के पास मलबा आने से सड़क बन्द

by Ganesh_Kandpal

Aug. 14, 2022, 3:57 p.m. [ 404 | 0 | 1 ]
<<See All News



नैनीताल | नैनीताल भवाली मार्ग में केलाखान से करीब 500 मीटर आगे पहाड़ी मलवा आने से सड़क यातायात के लिये बन्द हो गई है
रविवार की दोपहर में हुई बारिश के दौरान वर्षा के पानी के साथ मलवा आ गया जो सड़क में जमा हो गया सड़क को खोलने के लिये लोक निर्माण विभाग जेसीबी मौके पर भेजी गयी है लेकिन अभी यह सड़क नहीं खुल सकी है। इस सड़क के बन्द होने से नैनीताल व भवाली की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी इस सड़क में फंसे हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा मार्ग में आज क्वारब से चोपड़ा के बीच अचानक पहाड़ दरकने से भारी मलबे के साथ विशाल बोल्डर सड़क मार्ग पर गिर गये । जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने पर क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य व गोविंदी टम्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इस मार्ग पर यातायात रूकवा दिया गया है। जिसके चलते एक तरफ खैरना व दूसरी तरफ अल्मोड़ा की ओर से आने वाले यात्री वाहनों की लंबी कतारें काफी दूर तक लग गई हैं। इधर एनएच व निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता, तय्यब खान सहित तमाम अधिकारी मौके पर ही जुटे हुए हैं।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

आम आदमी पार्टी ने मनाया भवाली में स्वतन्त्रता दिवस

आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव व जिला प्रभारी नैनीताल हेम आर्या के नेतृत्व में भवाली टी आर सी में ध्वजारोहण कर भवाली चौराहे तक प्रभात फेरी निकाली गई।75वे स्वत…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

स्वतंत्रता दिवस को बंद रहेंगी शराब की दुकान

•  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त देशी/ विदेशी मदिरा की थोक एवम फुटकर अनुज्ञापन बंद रहेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह…

खबर पढ़ें