नन्दा देवी महोत्सव:नैनीताल में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम आँखों से माँ नन्दा-सुन्नदा को विदाई

by Ganesh_Kandpal

Sept. 7, 2022, 7:26 p.m. [ 322 | 0 | 1 ]
<<See All News



सरोवर नगरी नैनीताल में भव्य शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के बाद देर शाम जीवनदायिनी नैनी झील में मां नंदा व सुनंदा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही १२० वें नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया। सुहावने मौसम के बीच शोभा यात्रा के दौरान भक्तजनों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई।हज़ारों की संख्या में लोग शोभा यात्रा में शामिल हए ।लोक सांस्कृतिक वाद्य की धुन के बीच छोलिया, झोड़ा लोक नृत्य और अखाड़े में करतब करते जांबाज आकर्षण का केंद्र रहे सुबह देवी भोग पूजन, नौ बजे मां नयना देवी मंदिर में सजे मंडप के समक्ष मां भगवती पूजन का आयोजन आचार्य भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में हुआ। ठीक 12 बजे मंदिर में देवी भोग के बाद मंदिर परिसर भ्रमण के बाद मां नंदा व सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा शुरु हुई। पूरे शहर में भ्रमण के बाद मां नंदा व सुनंदा की मूर्तियों को मां पाषाण देवी मंदिर के पास जीवनदायिनी नैनी झील में सांय 6 बजे विसर्जित कर दिया गया शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल चल रहा था। शोभा यात्रा में देवभूमि कुमाऊं के दूरदराज क्षेत्रों से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य के अलावा शिव व काली तथा राधा कृष्ण की झांकी निकाली। अनुष्ठानों को सफल बनाने में श्री राम सेवक सभा के मनोज साह, , राजेंद्र लाल साह, डा. मोहित सनवाल, दीप जोशी, विमल चैधरी गिरीश कान्डपाल,जगदीश चंद्र बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी व गिरीश जोशी, घनश्याम लाल साह, पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल, तरुण कान्डपाल,प्रकाश पांडे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकत्री डा. सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, ममता रावत, सुमन साह, प्रो. ललित तिवारी, हिमांशु जोशी, पूर्व सभासद दीपक कुमार व मुन्ना अधिकारी, शांति मेहरा, संतोष साह, कैलाश जोशी,विक्रम साह, विमल साह, कमलेश ढौडियाल, मोहित साह, भूपेंद्र बिष्ट, तेज सिंह समेत हज़ारों की संख्या भक्तजनों ने सहयोग दिया। प्रशासन की ओर से कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी आनंद भरणे, एएसपी डा. जगदीश चन्द्र सहित पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
शोभा यात्रा के साथ ही प्रसाद वितरण के लिए विशेष वाहन चल रहा था। इसमें नगर की वरिष्ठ समाजसेवी डा. सरस्वती खेतवाल, के नेतृत्व में महिलाओं ने भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा नगर भ्रमण के दौरान मेलार्थियों के लिए व्यापार मंडल तल्लीताल व मल्लीताल सहित विभिन्न संगठनों की ओर से पानी और प्रसाद का वितरण किया गया
मेला क्षेत्र में दुकानों से लोगों ने खूब हुई जमकर ख़रीददारी भी हुई मां नंदा देवी महोत्सव के अंतिम दिन मेला क्षेत्र में लगी दुकानों से लोगों ने खूब खरीददारी की। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में भक्तजन खरीददारी करने के लिए पहुंचे थे। दूसरी ओर मेला क्षेत्र में लगे झूलों, मौत का कुंआ आदि का भी लोगों ने काफी आनंद लिया, विशेषकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में हुई पहली प्रस्तुति,प्रो. गिरीश रंजन…

नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में हुई पहली प्रस्तुति नैनीताल में नवनिर्मित बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात संपन्न हुए। मल्लीत…

खबर पढ़ें
Card image cap murdar

क्रिकेट बैट से पत्नी को उतारा मौत के घाट

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डालनवाला रोड स्थित बलवीर रोड में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित ने क्रिकेट बैट से पत्नी को मौत क…

खबर पढ़ें