सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए जनपद स्तरीय समिति का गठन

by Ganesh_Kandpal

April 11, 2023, 6:17 p.m. [ 140 | 0 | 1 ]
<<See All News



जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी विकास निदेशालय के आदेशों के क्रम में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु कार्यवाही की जानी है। उन्होंने बताया कि जनपद के निम्न निकायों हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावशाली ढंग से रोक लगाने हेतु जनपद स्तरीय समिति का गठन किया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। उन्होंने कहा कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी व नगर आयुक्त की होगी।
उन्होंने नामित सभी जनपद स्तरीय सदस्यों को आदेशित किया है कि माह मे कम से कम चार दिवसों में रेण्डम, गोपनीयता के आधार पर समिति के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से वृहद निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावशाली ढंग से रोक लगाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा समिति में नामित समस्त अधिकारी अपने वर्तमान दायित्यों के अतिरिक्ति उक्त कार्य का भी निर्वहन करेंगे, इस कार्य हेतु कोई अतिरिक्त वित्तीय लाभ देय नही होगा।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने नगर पालिका नैनीताल हेतु अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को नोडल तथा सदस्य अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,उपजिलाधिकारी राहुल साह,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल तथा जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुन्दरियाल को सदस्य नामित किया है। इसी प्रकार नगर पंचायत भीमताल में अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट को नोडल अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी,उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. मुकेश सिंह नेगी तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी को सदस्य नामित किया है, नगर पालिका भवाली में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह तथा सहायक निबंधक सहकारिता डा0 बलवन्त सिह मनराल को सदस्य नामित किया है, नगर पालिका रामनगर में अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव को नोडल अधिकारी,उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, अधिशासी अभियंता तरूण कुमार बंसल,अधिशासी अभियंता नलकूप सत्येसिंह, अधिशासी अभिंयता लोनिवि रविन्द्र कुमार को सदस्य नामित किया है, नगर पंचायत कालाढूगी अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत को नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, उपनिदेशक रेशम हेमचन्द्र, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी पीएस दरम्वाल तथा जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोहरा को सदस्य नामित किया है।
नगर निगम हल्द्वानी हेतु नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह, परियोजना निदेशक अजय सिंह, उरेडा अखिलेश शर्मा तथा जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्विकी को सदस्य नामित किया है तथा नगर पंचायत लालकुआं अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार को नोडल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक निदेशक डेयरी विकास निर्भय नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा तथा महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत को सदस्य नामित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

मॉर्निग वॉक पर निकले आयुक्त दीपक रावत ने जीएसटी चोरी कर लाए …

हल्द्वानी 12 अप्रैल सरस मार्केट क्षेत्र में मॉर्निग वॉक पर निकले आयुक्त श्री दीपक रावत ने जीएसटी चोरी कर भारी मात्रा में लाये जा रहे व्यापारियों के सामान को जब्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

व्यापार मंडल मल्लीताल, तल्लीताल और होटल एसोसिएशन ने ट्रेड टैक्स …

ट्रेड टैक्स व दुकानों में किराया वृद्धि को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल मल्लीताल के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया । व्यापारियों ने एक स्कवर में कहा की जब तक उनक…

खबर पढ़ें