by Ganesh_Kandpal
Sept. 19, 2023, 8:41 a.m.
[
1052 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री रामसेवक सभा के द्वारा आठ दिवसीय श्री नन्दादेवी महोत्सव 2023 का उद्घाटन 20 सितम्बर दिन बुधवार को भव्य रूप से किया जायेगा। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष कदली वृक्ष चन्द्रावती कॉलोनी बड़ी मुखानी हल्द्वानी से आयेगा। 21 सितम्बर को कदली वृक्ष का नगर भ्रमण के दौरान सूखाताल में भव्य स्वागत तत्पश्चात् तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में स्वागत व पूजा अर्चना तत्पश्चात् विशाल जलूस के साथ-साथ कदली वृक्ष नगर भ्रमण कर सांय काल नयना देवी मंदिर में कदली वृक्ष की पूजा की जायेगी। 22 सितम्बर को मूर्ति निर्माण का कार्य करने के साथ रामसेवक सभा प्रांगण में स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगिता एवं लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 23 सितम्बर नन्दा अष्टमी को ब्रहम मूर्हत में प्राण प्रतिष्ठा कर दर्शनार्थियों व श्रद्वालुओं द्वारा पूजन अर्चना की जायेगी। 23 से 26 सितम्बर तक सांयकाल 6 बजे से पंचआरती, प्रसाद वितरण व रात्री को देवी पूजन व भोग कार्यक्रम आयोजित होंगे। 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे दुर्गा सप्तमी पाठ व हवन तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे से कन्या पूजन व 10:15 से मल्लीताल मैदान में महाभण्डारा का आयोजन किया जायेगा। 25 सितम्बर को दिन में 02 बजे से नन्दा चालीसा एवं भजन सांय 07 बजे से झील में दीपदान व 26 सितम्बर को दोपहर में 01 बजे से सुन्दरकांड का आयोजन किया जायेगा। 27 सितम्बर को प्रातः देवी पूजन के बाद में दोपहर 12 बजे से नगर में डोला भ्रमण सांय ठण्डी सड़क स्थित गोलू मंदिर के पास विर्सजन किया जायेगा । इस महोत्सव के दौरान 23 से 26 सितम्बर तक सांय 6:30 बजे से राम सेवक सभा प्रांगण व तल्लीताल डांट में सांस्कृ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बच्चों की झांकी, छोलिया नृत्य के अलावा इस वर्ष स्थानीय महिलाओं द्वारा झोड़ा आकर्षण का केन्द्र बनेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रो. ललित तिवारी, भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, गोधन सिंह, भीम सिंह कार्की, ललित मोहन सिंह, मुकेश जोशी(मंटू) के साथ समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
कैंचीधाम/भवाली मानसखण्ड मन्दिर माला योजना के अन्तर्गत पर्यटन को बढावा देने हेतु कैंचीधाम मन्दिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान व सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में मंगलव…
खबर पढ़ेंबीडी पांडे अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर वर्षों से हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा ।जिला प्रशासन की टीम ने सुबह स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.