by Ganesh_Kandpal
Jan. 28, 2022, 8:01 p.m.
[
546 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल। विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल विस से हाईकमान ने आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी डॉ. भुवन आर्य को घोषित किया था, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रतीक जैन को सौंप दिया था, और उन्हें सिंबल भी मिल चुका था। लेकिन नामांकन के कुछ घंटो बाद ही पार्टी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसमें हाईकमान ने अब आप पार्टी से विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य का टिकट रद्द कर कल ही भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हेम आर्य को अपना नया विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को हेम आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन को सौंप दिया है।
आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया ने छठी लिस्ट जारी करते हुए सभी विधायक उमीदवारों को शुभकामनाएं दी है। इस छठी लिस्ट में डॉ. भुवन आर्य की जगह पर हेम आर्य का नाम शामिल कर दिया गया है। वहीं इस मामले में भुवन आर्य मौन है और उनका लगातार नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है।
वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी हेम आर्य का कहना है कि वह लगातार पांच वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर रहें है। इसलिए नैनीताल विधानसभा की जनता चाहती है कि वह विधायक बनकर क्षेत्र में आए । कहा कि जनता का प्यार व आशीर्वाद उनके साथ है और 2022 भारी मतों से आप पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल के बलियानाला, पर्किंग , भवाली सेनिटोरियम में कुमाँऊ का एम्स अस्पताल बनाना व सड़को की दयनीय स्थिति सुधारने समेत कई अन्य मुद्दों के साथ वाह चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किए, जनता की समस्याएं नही सुनी और न ही आमजन के फोन उठाए वहीं कांग्रेस को भी जनता ने नकार दिया है। हेम आर्य ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
नैनीताल जीमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान मे आयोजित 26 वी अन्तर कार्यलय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 आज का मैच ऐरीज और नयना देवी व्यापार मंडल के मध्य…
खबर पढ़ेंकांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत अब रामनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि विरोध की वजह से पार्टी ने इस विधानसभा सीट से हरीश रावत का टिकट काटा ह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.