by Ganesh_Kandpal
March 28, 2023, 7:25 p.m.
[
166 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी ने मानव संसाधन केंद्र द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में औषधीय पौधो की खेती तथा उपयोगिता , भूमिका पर व्याख्यान दिया । प्रो,तिवारी ने कहा की अश्विनी कुमार और ऋषि च्यवन ने अष्टवर्ग पौधे खोज जीवन को एक नई दिशा दी है तो श्रुसृत संहिता ने इस ज्ञान को आगे बड़ाया । कोविड काल और उसके बाद पौधो का महत्व फिर बढ़ गया है ।इसलिए इनके संरक्षण के साथ प्रकृति को सतत विकास में ले जाना होगा । उत्तराखंड के पहाड़ों में खेती पूर्ण रूप बंद हो गई है ।इससे रोकना होगा तथा इन्ही में औषधीय पौधो की खेती प्रारंभ करना बेहतर मुहिम होगी । इसे पाली हाउस में भी किया जा सकता है ।जंगलों से औषधीय पौधो की पूर्ति को कम करना तथा उनकी खेती पर जोर देना होगा ।उत्तराखंड की जलवायु में औषधीय पौधो की अपार संभावना है तथा उससे यह का आर्थिक तंत्र बदल सकता है इसके लिए बाजार को भी मोड़ सकते है। इनमें लाइकैन ,ब्राह्मी , आस्टवर्ग के साथ थुनेर सहित नींबू खुमानी ,पुलम , अखरोट भी शामिल हो सकते इसके लिए कानून की जरूरत है।।कार्यक्रम में प्रो तिवारी ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया।
आज श्री राम सेवक सभा द्वारा नवरात्र के अवसर पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित हुआ तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई …
खबर पढ़ेंनैनीताल पर्वतारोहन संस्थान में शहर के गणमान्य व्यक्तिओ द्वारा एक आवश्यक बैठक आहुत की गई जिसमें नैनीताल पर्वतारोहन संस्था के संस्थापक स्व चंद्रलाल साह की स्मृति मै…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.