२७वां फागोत्सव स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति,भारतीय शहीद सैनिक को प्रथम स्थान

by Ganesh_Kandpal

March 3, 2023, 7:43 p.m. [ 227 | 0 | 1 ]
<<See All News



27वां फागोत्सव के अंतर्गत आज श्री राम सेवक सभा आमल एकादशी पूजन का आयोजन किया गया तत्पचात स्कूली बची की शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ,सरस्वती विहार , जूनियर हाई स्कूल ,अमेरिकन किड्स ,नैनी पब्लिक स्कूल , राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय ,एवम सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल नए सुंदर एवम रंगो से भरी प्रस्तुति दी ।केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा श्रीमती सरिता आर्य विधायक नैनीताल ,प्रगति साह ने सभी टीमों को पुरुस्कृत किया । आज का कार्यक्रम स्वर्गीय नवीन चांद साह की स्मृति में पुरुस्कार दिया गया ।निर्णायक मिथिलेश पांडे ,ललित तिवारी ,रुचि बेलवाल रहे ।मंत्री जी तथा विधायक जी ने प्रथम भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को प्रथम पुरुस्कार ,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को दूसरा तथा नैनी पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार दिया ।निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह भेट किए गए ।इस अवसर पर अजय भट्ट जी ने सभी को होली की बधाई दी तथा श्री रामसेवक सभा के कार्यों की प्रसन्नता की तथा कहा की भारतीय संस्कृति रंगो की तरह श्रेष्ठ है सरिता आर्य नए सभी को रंगो के पर्व की बधाई दी ।मंत्री जी एवम विधायक जी को टोपी पहनाकर ,अबीर लगाकर रहा प्रेम के प्रतीक राधा कृष्ण भेट किए गए तथा डोल से स्वागत हुआ । ।पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ पूजन कर सभी के कुशल ,स्वस्थ एवम निरोगी रहने की कामना की । संचालन प्रो ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति , नवीन पांडे ने किया ।इस अवसर पर
गिरीश जोशी मनोज साह ,जगदीश बावड़ी , अशोक साह , मुकेश जोशी मंटू बिमल चौड़ाहरी , राजेंद्र बिष्ट घनश्याम साह, भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह , हीरा ,कुंदन नेगी ,गोविंद गोपाल रावत ,आनंद बिष्ट ,हरीश राणा , मोहित साह , एस मेहरा दीपा , सहित स्कूली बच्चे ,अध्यापक उपस्थित रहे कल एकल होली गायन होगा दोपहर 2बजे से जो स्वर्गीय अंशुमन नयाल की स्मृति में होगा ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में पिता की हत्या की

शांतिपुरी नंबर एक में देर रात कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक पूर्व सैनिक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिला बार को पांच लाख रुपये…

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिला बार को पांच लाख रुपये धनराशि देने की घोषणा की। नैनीताल जिला बार ने केंद्रीय मंत्री को जिला बार की आजीवन सदस्यता द…

खबर पढ़ें