by Ganesh_Kandpal
May 26, 2023, 11:15 a.m.
[
263 |
0
|
1
]
<<See All News
ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब शारदा नहर में एक इनोवा कार गिर गई। हादसे में महिला व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाली महिला द्रोपदी लोहियाहेड पावर हाउस में नौकरी करती थी। वह अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी। लोहिया हेड स्थित अपने आवास पर पहुंचने से पहले हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से सभी शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है। दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर है। द्रोपदी पत्नी देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी की उम्र 34 वर्ष थीहादसे में उनकी बेटी ज्योति, मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा ( कार चालक), दीपिका पुत्री मोहन चंद, उम्र 7वर्ष निवासी अंजनिया, चकरपुर, सोनू उम्र 5वर्ष पुत्र मोहन चंद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि द्रोपदी बीती देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चों को लेकर अपने लोहियाहेड स्थित घर को शारदा नहर मार्ग से होकर कार के माध्यम से लौट रही थींमृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी
आज नैनीताल में बंधन बैंक की नैनीताल शाखा का उद्घाटन नैनीताल कि विधायिका श्रीमति सरिता आर्या जी बतौर मुख्य अतिथि एव विशिष्ठ अतिथि ईओ नगर पालिका श्री आलोक उ…
खबर पढ़ेंपुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे के निर्देशों के बाद अब पुलिस ने हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अभियान तेज कर दिया । अभियान में आज तीसर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.