by Ganesh_Kandpal
July 30, 2022, 6:49 p.m.
[
356 |
0
|
1
]
<<See All News
उधमसिंह नगर जिले के अंतर्गत सितारगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और सितारगंज पुलिस ने रॉयल स्पा सेंटर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक और संचालिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तमाम नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। स्पा सेंटर का संचालन हल्द्वानी निवासी युवक और गुड़गांव निवासी युवती के द्वारा किया जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित "रायल स्पा सेन्टर " के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में सरेआम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है।
सूचना पर एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज नही पाये गये मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व भा0द0वि के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष, अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष, सचिन पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कुर्माचल कालोनी चिन्ती मझरा वार्ड न0 1 सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष, विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आई0टीआई बरेली रोड हल्दवानी थाना हल्दवानी जिला नैनीताल हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष (संचालक), जोया ऊर्फ अलीजा पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुडगाव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिहं नगर उम्र 25 वर्ष ( संचालिका) को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 225 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में …
खबर पढ़ेंभुजियाघाट ब्लोट रिसोर्ट में दिल्ली से आए एक पर्यटक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई । इस होटल में दिल्ली से आये तीन लोग रुके थे । बताया गया है कि कल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.